MS Dhoni's Confidence For Ajinkya Rahane: महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2023 का खिताब जीता था. आईपीएल के 16वें सीज़न के लिए चेन्नई की टीम ने भारतीय बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे को 50 लाख रुपये की कीमत देकर खरीदा था. रहाणे टीम के लिए बहेतरीन दांव साबित हुए थे. अब फ्रेंचाइज़ी के सीईओ कासी विश्वनाथन ने खुलासा करते हुए बताया कि धोनी को रहाणे की काबिलियत पर पूरा भरोसा था. 


चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ ने बताया कि धोनी ने किस तरह से रहाणे के अनुभव और टैलेंड पर विश्वास किया था. कासी विश्वनाथन ने कहा, “धोनी ने बताया था कि रहाणे का अनुभव और टैलेंट हमें मदद करेगा, हम जब भी उसे मौका देंगे, वो अच्छा करेगा- धोनी को यह कॉन्फिडेंस था और फिर रहाणे ने भरोसे को पूरा किया- उसने बहुत योगदान दिया. टीम के प्रति प्रतिबद्धता.”


आईपीएल 2023 में जमकर चला था रहाणे का बल्ला


रहाणे ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था. चेन्नई के बल्लेबाज़ ने 14 मैचों की 11 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 32.60 की औसत और 172.49 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले थे. 


वहीं रहाणे ने सीज़न में 24 चौके और 16 छक्के लगाए थे. चेन्नई के बल्लेबाज़ ने गुजरात टाइंटस के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में भी बल्ले से योगदान देते हुए 13 गेंदों 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 27 रनों की पारी खेली थी. 


आईपीएल के ज़रिए टीम इंडिया में मिला वापसी का मौका


आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की बदौलत रहाणे को भारतीय टीम में भी वापसी करने का मौका मिला था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए रहाणे को टेस्ट टीम में शामिल किया गया था और उन्हें प्लेइंग इलेवन में का भी हिस्सा बनाया गया था. 


भले ही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच हार गई थी, लेकिन रहाणे ने टीम के लिए दोनों ही पारियों में अच्छा प्रदर्शन किया था. पहली पारी में उन्होंने टीम के लिए 11 चौके 1 छक्के की मदद से 89 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 7 चौकों की मदद से 46 रन जड़े थे. 


 


ये भी पढ़ें...


Virat Kohli: विराट कोहली से बड़ा चेज मास्टर दुनिया में नहीं, दिग्गज भी दे रहे हैं दाद