MS Dhoni: एमएस धोनी के रांची वाले बंगले पर विवाद, हाउसिंग बोर्ड ने कसा शिकंजा; जानें पूरा मामला
MS Dhoni Ranchi Bungalow: महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं. झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने उनके रांची स्थित आवास पर जांच शुरू कर दी है.
MS Dhoni Harmu Road Residence Controversy: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. मामला उनके गृहनगर रांची के हरमू रोड स्थित उनके बंगले से जुड़ा है. झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने इस आवासीय जमीन पर व्यावसायिक इस्तेमाल के आरोपों की जांच शुरू कर दी है. खबरों के मुताबिक इस संपत्ति पर डायग्नोस्टिक सेंटर खोलने की योजना के संकेत मिल रहे हैं.
क्या है मामला?
झारखंड सरकार ने अर्जुन मुंडा के मुख्यमंत्री रहने के दौरान एमएस धोनी को हरमू कॉलोनी में 10,000 वर्ग फीट जमीन सम्मान के तौर पर दी थी. धोनी ने इस जमीन पर एक शानदार बंगला बनवाया, जहां वे लंबे समय तक अपने परिवार के साथ रहे. हालांकि, बाद में वे सिमलिया स्थित अपने फार्महाउस में शिफ्ट हो गए.
हाल ही में खबर आई थी कि इस प्रॉपर्टी पर डायग्नोस्टिक सेंटर बनाने की योजना है. हाउसिंग बोर्ड ने शिकायतों के आधार पर जांच शुरू की. बताया गया कि इस बंगले पर पैथोलॉजी सेंटर का साइनबोर्ड लगा था, जिसे बाद में ढक दिया गया.
हाउसिंग बोर्ड ने क्या कहा?
हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन संजय लाल पासवान ने कहा, "हमने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. अगर यह आरोप सही पाए जाते हैं, तो एमएस धोनी को नोटिस जारी किया जाएगा." बोर्ड के नियमों के तहत, आवासीय भूमि का व्यावसायिक उपयोग प्रतिबंधित है. अगर नियमों का उल्लंघन होता है, तो संपत्ति का आवंटन रद्द भी किया जा सकता है.
पहले भी विवादों में रही यह संपत्ति
यह पहली बार नहीं है जब हरमू कॉलोनी में एमएस धोनी की संपत्ति पर सवाल उठे हैं. 2015 में भी इस जमीन से सटे एक अन्य प्लॉट पर अवैध कब्जे के आरोप लगे थे. हालांकि, बाद में वह मामला सुलझ गया था. इसके अलावा धोनी ने इस घर की छत पर स्विमिंग पूल भी बनवाया था, जिसे लेकर 2007 में पड़ोसियों से विवाद भी हुआ था.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में चौथा टेस्ट, टीम इंडिया का यहां कैसा रहा है रिकॉर्ड?