MS Dhoni Ranchi Jharkhand: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद होम टाउन रांची में अक्सर वक्त बिताते हैं. धोनी रांची में रहते हैं तो क्रिकेट स्टेडियम जरूर जाते हैं. झारखंड के क्रिकेटर सौरभ तिवारी का कहना है कि धोनी रांची में होते हैं तो खिलाड़ियों की मदद के लिए स्टेडियम जरूर आते हैं. उनका कहना है कि धोनी घर से ज्यादा वक्त स्टेडियम में बिताते हैं. धोनी खिलाड़ियों के साथ-साथ ग्राउंड स्टाफ को लेकर काफी सक्रिय रहते हैं.


झारखंड के क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की है. उन्होंने रेव स्पोर्ट्ज से बात करते हुए कहा, ''अगर कोई भी कैंप लगता है तो धोनी भैया आते हैं. अगर वे रांची में 10 दिनों के लिए हैं तो सभी दिन यहां आएंगे. और लोगों के साथ टाइम बिताते हैं. वे निजी तौर पर सभी से बात करते हैं. सभी को लगता है कि वे यहां नहीं रहते हैं, लेकिन वे घर से ज्यादा हम लोगों को टाइम देते हैं.'' 


गौरतलब है कि हाल ही में खत्म आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम ने धोनी की कप्तानी में गुजरात टाइटंस को हराया था. चेन्नई ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. धोनी को इस बार ज्यादा बैटिंग का मौका नहीं मिला. लेकिन उन्होंने अपनी कप्तानी से ही फैंस का दिल जीत लिया. फाइनल मैच बारिश की वजह से प्रभावित रहा. लेकिन इसके बावजूद फैंस देर रात तक रुके रहे. धोनी सुबह करीब 3 बजे मैदान पर आए और अकेले टहते हुए फैंस को विदा किया. धोनी फाइनल से पहले ग्राउंड स्टाफ से भी मिले थे. उन्होंने सभी के साथ फोटो क्लिक करवाई थी. धोनी का यह अंदाज फैंस को काफी पसंद आया था. 


यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023: एशिया कप की सबसे सफल टीम रही है टीम इंडिया, जानें इस बार कौन है खिताब का दावेदार