एमएस धोनी के फैंस के लिए खुशखबरी, आईपीएल 2022 में भी चेन्नई के लिए खेलते दिखेंगे माही
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोमी ने एक कार्यक्रम में कहा कि उन्हें चेन्नई में अपना आखिरी मैच खेलने की उम्मीद है.
MS Dhoni will be seen playing in IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी ने संकेत दिया है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीज़न यानी आईपीएल 2022 में चेन्नई के लिए खेलना जारी रखेंगे. संभावना है कि उनके फैंस उन्हें अगले साल चेन्नई में 'फेयरवेल मैच' में देख सकेंगे. माही ने इंडिया सीमेंट्स के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने वाले एक कार्यक्रम में कहा कि उन्हें चेन्नई में अपना आखिरी मैच खेलने की उम्मीद है.
40 साल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान प्रशंसकों के साथ बातचीत करते हुए कहा, "जब विदाई की बात आएगी, तब भी आप आ सकते हैं और मुझे सीएसके के लिए खेलते हुए देख सकते हैं और यह मेरी विदाई का खेल हो सकता है. आपको मुझे विदाई देने का मौका मिलेगा. उम्मीद है कि हम चेन्नई आएंगे और अपना आखिरी मैच खेलेंगे. वहां पर हम और प्रशंसकों से भी मिल सकते हैं."
बता दें कि धोनी ने पिछले साल अगस्त में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन उन्होंने आईपीएल में खेलना जारी रखा था. पिछले कई दिनों से ऐसी खबरें आ रही थीं कि आईपीएल का यह सीज़न धोनी के लिए आखिरी साबित हो सकता है, लेकिन अब धोनी ने ऐसी तमाम खबरों पर विराम लगा दिया है.
वहीं पिछले साल 15 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने फैसले पर एक प्रशंसक के सवाल का जवाब देते हुए धोनी ने कहा, "इससे बेहतर दिन (15 अगस्त) नहीं हो सकता." साछ ही बड़े मैचों में संकटपूर्ण परिस्थितियों में बने रहने की सीएसके की क्षमता के बारे में बात करते हुए धोनी ने कहा, "हम इसे यथासंभव सामान्य रखने की कोशिश करते हैं. हम पर्याप्त नींद लेकर अच्छी तैयारी करने की कोशिश करते हैं और हम जिस विपक्ष के खिलाफ खेल रहे हैं उसके लिए पूरी तैयारी करते हैं."
बता दें कि एमएस धोनी जीत प्रतिशत के मामले में आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं. साथ ही वो अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को तीन बार खिताब जिता चुके हैं. वहीं मौजूदा सीज़न में भी चेन्नई की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी है, और वो प्वाइंट्स टेबल में 18 अंको के साथ दूसरे नंबर पर है.