भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीज़न के लिए अभ्यास शुरू कर दिया है. धोनी की ट्रेनिंग का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में धोनी अपने पुराने अंदाज़ में बैटिंग करते दिख रहे हैं.


धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने उनकी प्रैक्टिस का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में माही नेट्स पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. शुरुआत में धोनी डाउन द ग्राउंड खेलते दिख रहे हैं, लेकिन थोड़ी देर बाद वह बड़े-बड़े शॉट्स खेलते और गगनचुंबी छक्के लगाते दिख रहे हैं.






पिछले सीज़न में खराब रहा था धोनी का प्रदर्शन


पिछले साल 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले एमएस धोनी के लिए आईपीएल 2020 कुछ खास नहीं रहा था. कोरोना महामारी के बीच यूएई में खेले गए आईपीएल 13 में धोनी 14 मैचों में सिर्फ 200 रन ही बना सके थे. इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला था. वहीं पूरे सीजन में वह सिर्फ 116.27 के स्ट्राइक रेट से रन बना सके थे.


CSK को तीन बार चैंपियन बना चुके हैं धोनी 


गौरतलब है कि एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स तीन बार इस लीग का खिताब जीत चुकी है. हालांकि, आईपीएल 2020 में चेन्नई का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. आईपीएल के इतिहास में पहली बार चेन्नई प्ले ऑफ में नहीं पहुंच सकी थी.


CSK का पूरा शेड्यूल


10 अप्रैल, शनिवार शाम 7.30 बजे मुंबई : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स


16 अप्रैल, शुक्रवार शाम 7.30 बजे मुंबई : पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स


19 अप्रैल, सोमवार शाम 7.30 बजे मुंबई : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स


21 अप्रैल, बुधवार शाम 7.30 बजे मुंबई : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स


25 अप्रैल, रविवार 3.30 बजे मुंबई : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर


28 अप्रैल, बुधवार शाम 7.30 बजे दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद


1 मई, शनिवार शाम 7.30 बजे नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स


5 मई, बुधवार शाम 7.30 बजे दिल्ली : राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स


7 मई, शुक्रवार शाम 7.30 बजे नई दिल्ली : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स


9 मई, रविवार शाम 3.30 बजे बेंगलुरु : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स


12 मई, बुधवार शाम 7.30 बजे बेंगलुरु : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स


16 मई, रविवार शाम 7.30 बजे बेंगलुरु : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस


21 मई, शुक्रवार शाम 7.30 बजे कोलकाता : दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स


23 मई, रविवार शाम 7.30 बजे कोलकाता : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स


यह भी पढ़ें- 


जेसन होल्डर से छिनी कप्तानी, इस खिलाड़ी को बनाया गया वेस्टइंडीज़ का नया कप्तान