MS Dhoni ने लगाया चेन्नई की ड्रोन कंपनी पर दांव, पैसा लगाने के साथ-साथ ब्रांड एंबेसडर भी बनेंगे
Garuda Aerospace: एमएस धोनी ने चेन्नई की ड्रोन कंपनी गरुड़ एयरोस्पेस में निवेश किया है. वह इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर भी बनेंगे.
![MS Dhoni ने लगाया चेन्नई की ड्रोन कंपनी पर दांव, पैसा लगाने के साथ-साथ ब्रांड एंबेसडर भी बनेंगे MS Dhoni Invests in Chennai drone company Garuda Aerospace MS Dhoni ने लगाया चेन्नई की ड्रोन कंपनी पर दांव, पैसा लगाने के साथ-साथ ब्रांड एंबेसडर भी बनेंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/06/8d03c47c5699f7756109d9be5c64ecc5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dhoni investment in Garuda Aerospace: पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने चेन्नई की ड्रोन कंपनी गरुड़ एयरोस्पेस (Garuda Aerospace) में निवेश किया है. धोनी इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador) भी होंगे. कंपनी के संस्थापक अग्निश्वर जयप्रकाशन ने इस बात की पुष्टि की है. बता दें कि यह वही कंपनी है, जिसकी ऑपरेशनल एक्सपर्टाइज की तारीफ एलॉन मस्क भी कर चुके हैं. मस्क ने पिछले साल इस कंपनी की कामकाज की सराहना ट्विटर पर की थी.
गरुढ़ एयरोस्पेस के संस्थापक जयप्रकाश ने बताया, 'धोनी ने एक निवेशक और ब्रांड अंबेसडर के तौर पर हमसे जुड़ने का फैसला किया है. उन्होंने वह सब देखा जो हम हासिल करना चाहते हैं और उन्होंने पूरी तरह हमारे विज़न पर भरोसा किया. हमें उनसे बेहतर पार्टनर और एंबेसडर नहीं मिल सकता था.'
2015 में शुरु हुई है गरुड़ एयरोस्पेस
गरुड़ एयरोस्पेस एक स्टार्ट-अप था जो साल 2015 में शुरू हुआ. इसने 7 साल के अंदर काफी प्रभाव छोड़ा है. यह कंपनी कम कीमतों वाले ड्रोन तैयार करती है. यहां करीब 38 अलग-अलग उपयोगों के लिए ड्रोन तैयार किए जाते हैं, इनमें सेनिटाइसेशन, कृषि में छिड़काव, मैपिंग, इंडस्ट्रीज, सिक्योरिटी, डिलिवरी और सर्विलांस जैसी एप्लीकेशन शामिल हैं.
कोविड-19 के दौरान बहुत काम आए थे गरुड़ ड्रोन
गरुड़ कंपनी के ड्रोन कोविड-19 महामारी के पीक पर बेहद काम आए थे. इन ड्रोनों की मदद से सेनिटाइजेशन के काम किए जाते थे. वाराणसी, रायपुर, चेन्नई और हैदराबाद जैसे शहरों में इस कंपनी के ड्रोन दवाइयां पहुंचाने में भी उपयोग किए गए थे. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में स्वामित्व योजना के तहत इस कंपनी के ड्रोन से 1000 गांवों की मैपिंग की गई थी. यह मालिकाना हक के डिजिटल रिकॉर्ड बनाने के लिए की गई थी.
यह भी पढ़ें..
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)