India vs Australia: ऑस्ट्रेलियाई कोच ने एमएस धोनी को बताया सुपरस्टार और सर्वकालिक महान क्रिकेटर
ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने धोनी को सुपरस्टार और सर्वकालिक महान क्रिकेटरों में शुमार बताया.
टीम इंडिया ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचते हुए पूरे विश्व क्रिकेट को अपनी बादशाहत मनवा दी है. भारत ने दो महीने लंबे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले टी20 सीरीज़ में बराबरी की. इसके बाद उसने टेस्ट क्रिकेट में 71 सालों के इतिहास को बदलकर सीरीज़ जीत ली. जबकि अब आखिर में वनडे सीरीज़ भी अपने नाम कर ली.
भारत की इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई कोच भी भारतीय टीम की तारीफ कर रहे हैं. इतना ही नहीं अपनी टीम की इस शर्मनाक हार के बाद उनके कोच ने सबसे अधिक टीम इंडिया के दिग्गज एमएस धोनी की तारीफ की. लैंगर ने धोनी को सुपरस्टार और सर्वकालिक महान क्रिकेटरों में शुमार बताया.
धोनी ने वनडे सीरीज़ में बेमिसाल बल्लेबाज़ी की और तीनों मुकाबलों में अर्धशतक जमाकर टीम इंडिया को दो में जीत भी दिलाई. धोनी ने तीसरे वनडे में तो 114 गेंद में नाबाद 87 रन बनाये.
जस्टिन लैंगर ने मैच के बाद कहा, 'धोनी 37 बरस का है लेकिन विकेटों के बीच उसकी दौड़ और फिटनेस गजब की है। लगातार तीन दिन विकेटों के बीच इस तरह दौड़ना और वह भी 40 डिग्री तापमान में और ऐसा खेलना। वह खेल का सुपरस्टार है जो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को बनने की कोशिश करनी चाहिये।'
इतना ही नहीं उन्होंने धोनी के साथ-साथ विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को भी आदर्श बताया. उन्होंने कहा, 'धोनी तो बतौर कप्तान, बल्लेबाज़ी और विकेटकीपर भी शानदार रहे हैं. वह महानतम क्रिकेटर हैं और ऐसे खिलाड़ियों के खिलाफ हारना दुखद है लेकिन उनके खिलाफ खेलना गर्व पैदा करता है.'
साथ ही उन्होंने अपनी टीम को ये भी बताया कि धोनी का कैच दो बार छोड़ना टीम को भारी पड़ा. वो बोले, 'दो बार एमएस धोनी का कैच छोड़ कोई जीत नहीं सकता. उसने फिर से मैच विनर बनकर दिखा दिया. ये हमारी टीम के लिए एक बड़ा सबक है. युवा उससे काफी कुछ सीख सकते हैं.'