'एमएस धोनी जानते हैं फैंस DRS को Dhoni Review System कहते हैं’, सुरेश रैना ने खोल दी सारी सच्चाई
Dhoni Review System: भारतीय क्रिकेट प्रेमी डीआरएस को धोनी रिव्यू सिस्टम कहते हैं. अब पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ सुरैश रैना ने इस बारे में बताया कि धोनी इस बात को जानते हैं.
!['एमएस धोनी जानते हैं फैंस DRS को Dhoni Review System कहते हैं’, सुरेश रैना ने खोल दी सारी सच्चाई MS Dhoni is aware that fans call DRS the Dhoni Review System, says Suresh Raina know all details 'एमएस धोनी जानते हैं फैंस DRS को Dhoni Review System कहते हैं’, सुरेश रैना ने खोल दी सारी सच्चाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/19/a9119cc0fa4526e6a4874b377a2fbacd1674147477257582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dhoni Review System: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और सुरेश रैना (Suresh Raina) बहुत अच्छे दोस्त हैं. दोनों एक दूसरे के कई सीक्रेट्स जानते हैं. दोनों ही खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के अलावा आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए भी कई साल एक साथ खेला है. दोनों की दोस्ती इतनी पक्की है कि दोनों ने एक ही दिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था. दोनों ही खिलाड़ियों ने 15 अगस्त, 2020 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था. अब सुरेश रैना बीसीसीआई (BCCI) से पूरी तरह संन्यास ले चुके हैं, जबिक धोनी अभी भी आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देते हैं.
पूर्व भारतीय कप्तान धोनी अपने करियर में रिव्यू को लेकर काफी मशहूर रहे हैं. डीआरएस (DRS) और धोनी का बहुत ही तगड़ा रिश्ता रहा है. धोनी जब भी डीआरएस लेते थे, तब अधिक्तर बल्लेबाज़ आउट ही होता था. इसी के चलते डिसीजन रिव्यू सिस्टम (Decision Review System) को धोनी रिव्यू सिस्टम (Dhoni Review System) भी कहा जाने लगा. इस बारे में सुरेश रैना ने नया खुलासा किया. दरअसल, साउथ अफ्रीका में एसए20 लीग के दौरान कमेंट्री करते हुए रैना ने बताया कि धोनी को इस बारे में पता था कि फैंस डीआरएस को धोनी रिव्यू सिस्टम कहते हैं.
इस बात से वाकिफ हैं धोनी
रैना ने कमेंट्री करते हुए बताया, “महेंद्र सिंह धोनी इस बात से पूरी तरह वाकिफ हैं कि फैंस डीआरएस को धोनी रिव्यू सिस्टम कहते थे. यहां तक मेरे लिए भी वह हमेशा धोनी रिव्यू सिस्टम ही रहा है. बाद में मुझे इसका असली मतलब पता चला. धोनी हमेशा अंतिम सेकंड में रिव्यू लेते हैं क्योंकि गेंदबाज हमेशा सोचता है कि यह आउट है, लेकिन यह धोनी हैं, जिनके पास स्टंप के पीछे से तीनों स्टंप के बारे में क्लियर विजन है और वे बेहतर निर्णय ले सकते हैं. कमेंट्री के दौरान सुरेश रैना के साथ पूर्व भारतीय खिलाड़ी प्रज्ञान ओझा भी मौजूद थे.
ओझा ने इस बारे में कहा, “मुझे लगता है कि अंपायर भी जांच करते हैं कि धोनी ने विकेट के लिए अपील की है या नहीं. अगर धोनी ने अपील की है तो यह ज़रूर ही आउट होगा."
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)