Most Successful Indian Captain in BGT: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 9 फरवरी से हो रही है. इस सीरीज़ में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहली बार टीम इंडिया की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे. नागपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा बतौर कप्तान अपना तीसरा टेस्ट मैच खेलेंगे. इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक कई कप्तान भारत की कमान संभाल चुके हैं. लेकिन महेंद्र सिंह धोनी अब तक के सबसे सफल कप्तान साबित हुए हैं.
बतौर कप्तान धोनी ने जीते हैं सर्वाधिक मैच
- महेंद्र सिंह धोनी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक सबसे सफल भारतीय कप्तान रहे हैं. धोनी ने इस ट्रॉफी में बतौर कप्तान कुल 13 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 8 में जीत दर्ज की है और चार मैच गंवाए हैं. वहीं एक ड्रॉ पर खत्म हुआ है. बतौर कप्तान धोनी का जीत प्रतिशत 61.53 का है.
- इसके बाद अजिंक्य रहाणे इस ट्रॉफी के सफल कप्तान के रूप में आते हैं. रहाणे ने ट्रॉफी के कुल 4 मैचों में कप्तानी है, जिसमें उन्होंने 3 में जीत दर्ज की है.
- वहीं सौरव गांगुली भी इस लिस्ट में दिखाई देते हैं. उन्होंने इस ट्रॉफी के कुल 9 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें 3 मैचों में जीत दर्ज की है.
- इसके बाद किंग कोहली ने इस ट्रॉफी में अपनी कप्तानी में कुल 10 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 3 में जीत मिली है और 4 मैच गंवाए हैं. वहीं तीन मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं.
गौरतलब है कि इसके अलावा इस ट्रॉफी में अनिल कुंबले, सचिन तेंदुलकर, अज़हरूद्दीन, राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी कप्तानी रहे चुके हैं. इन सभी ने इस ट्रॉफी में भारतीय टीम की कप्तानी की है.
2023 बॉर्डर गावस्कर सीरीज़ का ऐसा है शेड्यूल
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (पहला टेस्ट) – नागपुर, भारत, 9-13 फरवरी.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (दूसरा टेस्ट) – दिल्ली, भारत, 17-21 फरवरी.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (तीसरा टेस्ट) – धर्मशाला, भारत, 1-5 मार्च.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (चौथा टेस्ट) – अहमदाबाद, भारत, 9-13 मार्च.
ये भी पढ़ें...
IND vs AUS 1st Test: नागपुर टेस्ट के लिए फैंस में गजब का जोश, 40 हजार से ज्यादा टिकट बिके