ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बोले, 'एमएस धोनी अच्छे विकेटकीपर लेकिन इस समय बटलर सर्वश्रेष्ठ'
भारतीय क्रिकेट फैन से अगर कोई कहे कि मौजूद समय में शॉर्टर फॉर्मेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर एमएस धोनी नहीं बल्कि कोई और है.
नई दिल्ली/मैनचेस्टर: भारतीय क्रिकेट फैन से अगर कोई कहे कि मौजूद समय में शॉर्टर फॉर्मेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर एमएस धोनी नहीं बल्कि कोई और है. तो शायद आप इस पर यकीन ना कर पाएं. ऐसा ही बयान दिया है ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन.
बीती रात इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट से हराकर सीरीज़ पर 5-0 से अपना कब्ज़ा जमा लिया है.
इंग्लैंड के हाथों बुरी तरह से सीरीज़ गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया कप्तान टिम पेन ने एक बयान दिया और कहा कि मौजूदा समय में लिमिटेड ओवर्स में धोनी सबसे बेहतर विकेटकीपर बल्लेबाज़ नहीं हैं. बल्कि जोस बटलर इस समय सर्वश्रेष्ठ हैं.
टिम पेन इंग्लैंड टीम के हीरो और जोस बटलर की तारीफ करते हुए कहा, 'मौजूदा दौर में बटलर सबसे बेहतरीन विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं. लिमिटेड ओवर्स में इस खिलाड़ी की टक्कर का कोई और विकेटकीपर-बल्लेबाज नहीं है. हां धोनी अच्छे विकेटकीपर हैं लेकिन इस समय बटलर से बेहतर नहीं हैं.'
आपको बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर(नाबाद 110) की शानदार शतकीय पारी की मदद से ही बीती रात इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट से हराकर पांच मैचों की वनडे सीरीज़ 5-0 से अपने नाम कर इतिहास रचा है.
इस मैच के असली हीरो रहे जोस बटलर, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में अपना शतक पूरा किया और टीम को जीत दिलाई. बटलर ने मार्कस स्टोइनिस की 46वें ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर अपना पांचवा शतक पूरा किया फिर इसी गेंदबाज की 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलायी. उन्होंने 110 रन की नाबाद पारी में 12 चौके और एक छक्का लगया.
जोस बटलर इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक शतक समेत 137.50 के औसत से 275 रन बनाए हैं.
वहीं आईपीएल में भी वो शानदार फॉर्म में थे, उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और अकेले दम पर राजस्थान को प्लेऑफ्स तक पहुंचाया.