भारत के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड से मिली 31 रनों के हार के बाद कहा कि हम अंत में थोड़ा संघर्ष कर रहे थे. हालांकि कल की हार के बाद धोनी और जाधव पर उनकी धीमी पारी को लेकर सवाल उठे रहे हैं जहां ये कहा जा रहा है कि दोनों खिलाड़ी अगर चाहते तो तेज खेलकर मैच जीता देते लेकिन वो ऐसा कर नहीं सके. इसपर रोहित शर्मा ने कहा कि वो अंत में 10 ओवरों में इसलिए रन नहीं बना सके क्योंकि पिच बहुत स्लो थी. इस दौरान धोनी 42 और जाधव 12 रन बनाकर नॉट आउट थे.


दोनों खिलाड़ियों ने अंत में 31 गेंदों में मात्र 39 रन ही बनाए. इस दौरान दोनों बाउंड्री नहीं लगा पा रहे थे लेकन स्ट्राइक रोटेट जरूर हो रहा था. भारत को 338 रन चेस करने थे. लेकिन अब इस जीत के बाद इंग्लैंड वापस सेमीफाइनल की रेस में आ चुकी है.


रोहित शर्मा ने हार के बाद कहा कि जब एमएस और जाधव बैटिंग कर रहे थे तो पिच काफी धीमी हो चुकी थी. आपको ऐसे वक्त में इंग्लैंड की टीम को क्रेडिट देना होगा क्योंकि उन्होंने कंडीशन का फायदा बेहतर ढंग से उठाया.


बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब धोनी और केदार पर सवाल उठाए जा रहे हैं. इससे पहले यानी की अफगानिस्तान के स्पिनर्स के खिलाफ भी इनके खेल को लेकर सवाल उठाए जा चुके हैं. भारत का अब अगला मुकाबला बांग्लादेश के साथ है.