जब MS Dhoni ने Team India के लिए खेला आखिरी मैच, जानें वर्ल्डकप 2019 के सेमीफाइनल में कैसा रहा था प्रदर्शन
MS Dhoni Team India: महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच साल 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. यह मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया था.
![जब MS Dhoni ने Team India के लिए खेला आखिरी मैच, जानें वर्ल्डकप 2019 के सेमीफाइनल में कैसा रहा था प्रदर्शन ms dhoni last match for india on this day 1st Semi Final World Cup 2019 जब MS Dhoni ने Team India के लिए खेला आखिरी मैच, जानें वर्ल्डकप 2019 के सेमीफाइनल में कैसा रहा था प्रदर्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/10/c834bd8c4947a03f55ba3ee633f690011657446649_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MS Dhoni Last Match For Team India In ICC Cricket World Cup 2019: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने अपने करियर के दौरान कई यादगार पारियां खेलीं. धोनी जैसा फिनिशर टीम इंडिया को अभी तक नहीं मिल सका. वे बेहतरीन खिलाड़ी होने के साथ-साथ बेस्ट कैप्टन भी थे. धोनी ने 09 जुलाई 2019 को टीम इंडिया के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. उन्होंने अपने आखिरी मैच में अर्धशतक लगाया था. हालांकि भारत यह मैच हार गया था.
धोनी ने भारतीय टीम के लिए आखिरी मैच आईसीसी विश्वकप 2019 में खेला था. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले सेमीफाइनल में भारत को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले में धोनी नंबर 7 पर बैटिंग करने आए थे. उन्होंने 72 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्के और एक चौके की मदद से 50 रन बनाए थे. वे रन आउट हुए थे. धोनी के साथ-साथ रविंद्र जडेजा ने 77 रनों की पारी खेली थी.
गौरतलब है कि धोनी ने अपने करियर के दौरान कई बेहतरीन पारियां खेलीं. उन्होंने 350 वनडे मैचों में 10773 रन बनाए हैं. इस दौरान माही ने 10 शतक और 73 अर्धशतक लगाए. उन्होंने 90 टेस्ट मैचों में 4876 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में 6 शतक और 33 अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्होंने टेस्ट में एक दोहरा शतक भी लगाया है. धोनी ने 98 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं.
WHAT A MOMENT OF BRILLIANCE!
— ICC (@ICC) July 10, 2019
Martin Guptill was 🔛🎯 to run out MS Dhoni and help send New Zealand to their second consecutive @cricketworldcup final! #CWC19 pic.twitter.com/i84pTIrYbk
यह भी पढ़ें : Ind vs Pak: टी20 विश्वकप में भारत-पाकिस्तान के बीच होगा मुकाबला, 3 महीने पहले ही बिके सारे टिकट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)