MS Dhoni Last Match For Team India In ICC Cricket World Cup 2019: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने अपने करियर के दौरान कई यादगार पारियां खेलीं. धोनी जैसा फिनिशर टीम इंडिया को अभी तक नहीं मिल सका. वे बेहतरीन खिलाड़ी होने के साथ-साथ बेस्ट कैप्टन भी थे. धोनी ने 09 जुलाई 2019 को टीम इंडिया के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. उन्होंने अपने आखिरी मैच में अर्धशतक लगाया था. हालांकि भारत यह मैच हार गया था.
धोनी ने भारतीय टीम के लिए आखिरी मैच आईसीसी विश्वकप 2019 में खेला था. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले सेमीफाइनल में भारत को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले में धोनी नंबर 7 पर बैटिंग करने आए थे. उन्होंने 72 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्के और एक चौके की मदद से 50 रन बनाए थे. वे रन आउट हुए थे. धोनी के साथ-साथ रविंद्र जडेजा ने 77 रनों की पारी खेली थी.
गौरतलब है कि धोनी ने अपने करियर के दौरान कई बेहतरीन पारियां खेलीं. उन्होंने 350 वनडे मैचों में 10773 रन बनाए हैं. इस दौरान माही ने 10 शतक और 73 अर्धशतक लगाए. उन्होंने 90 टेस्ट मैचों में 4876 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में 6 शतक और 33 अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्होंने टेस्ट में एक दोहरा शतक भी लगाया है. धोनी ने 98 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं.
यह भी पढ़ें : Ind vs Pak: टी20 विश्वकप में भारत-पाकिस्तान के बीच होगा मुकाबला, 3 महीने पहले ही बिके सारे टिकट