IPL 2023: रिकार्ड 10वीं बार आईपीएल फाइनल में पहुंची धोनी की सीएसके, जानें कब-कब जीती खिताब
CSK: महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स रिकार्ड 10वीं बार आईपीएल फाइनल में पहुंची है. अब तक चेन्नई सुपर किंग्स 4 बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है,
CSK In IPL: गुजरात टाइटंस को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में पहुंच गई है. दरअसल, महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स रिकार्ड 10वीं बार आईपीएल फाइनल में पहुंची है. अब तक चेन्नई सुपर किंग्स 4 बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है, जबकि 5 बार चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2008 के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन खिताबी मुकाबले में शेन वार्न की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स से हार का सामना करना पड़ा था.
पहली बार साल 2010 में फाइनल में पहुंची थी धोनी की टीम
इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2010 के फाइनल में पहुंची, लेकिन इस बार खिताब जीतने में कामयाब रही. आईपीएल 2010 के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराया. इसके अलावा आईपीएल 2011 के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को शिकस्त दी. जबकि आईपीएल 2012 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2013 के भी फाइनल में पहुंची, लेकिन इस बार फिर निराशा हाथ लगी. आईपीएल 2013 के फाइनल में रोहित शर्मा की अगुवाई मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया.
आईपीएल फाइनल में सीएसके का कैसा रहा है प्रदर्शन...
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2015 के फाइनल में पहुंची, लेकिन मुंबई इंडियंस के हाथों खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, आईपीएल 2016 और आईपीएल 2017 में चेन्नई सुपर किंग्स नहीं थी. आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स की वापसी हुई. इस बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स ने खिताब अपने नाम किया. आईपीएल 2019 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने मुंबई इंडियंस थी. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को मुंबई इंडियंस ने 1 रन से हराया. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021 फाइनल में पहुंची, लेकिन इस बार टीम से कोई चूक नहीं हुई. आईपीएल 2021 का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम किया. अब एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: क्या रिंकू सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए हैं तैयार? KKR के खिलाड़ी ने खुद दिया जवाब
IPL में दीपक चाहर ने किया कमाल, बेहद ही खास लिस्ट में बनाई है जगह, देखें आंकड़े