MS Dhoni Birthday: जब धोनी के शॉट पर कोहली भी रह गए थे हैरान, BCCI ने 42वें बर्थडे पर शेयर किया खास वीडियो
MS Dhoni: वनडे वर्ल्ड कर 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में धोनी के शॉट पर विराट कोहली भी हैरान रह गए थे. इस दौरान उनका रिएक्शन काफी तेजी से वायरल हुआ था.
BCCI Shares MS Dhoni Vintage Video On His Birthday: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज अपना 42वां बर्थडे मना रहे हैं. इस खास दिन पर पूरे क्रिकेट वर्ल्ड के साथ उनके करोड़ों फैंस लगातार शुभकामनाएं दे रहे हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी सोशल मीडिया पर धोनी को उनके बर्थडे पर कुछ अलग अंदाज में बधाई दी है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के 2 से अधिक समय के बाद भी धोनी की फैन फॉलोविंग में लगातार इजाफा ही देखने को मिला है.
महेंद्र सिंह धोनी को उनके बर्थडे पर बधाई देने के लिए BCCI ने एक 70 सेकेंड का वीडियो पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने धोनी के करियर के उन सिक्स को दिखाया जिसे सभी फैंस बार-बार जरूर देखना चाहेंगे. हालांकि इस वीडियो में साल 2011 में के फाइनल मुकाबले में लगाया गया उनकी विनिंग सिक्स शामिल नहीं है.
बीसीसीआई की तरफ से धोनी का जो वीडियो पोस्ट किया गया है, उसमें उन्होंने साल 2016 से लेकर 2019 के वर्ल्ड कप तक के कुछ बेहतरीन शॉट को शामिल किया गया है. BCCI ने इस वीडियो को विंटेज धोनी नाम दिया है. इसमें एक शॉट साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप का भी शामिल है. इसमें धोनी ने जिस तरह से छक्का लगाया था, विराट कोहली भी उस शॉट को देखकर हैरान रह गए थे.
Captain. Leader. Legend! 🙌
— BCCI (@BCCI) July 7, 2023
Wishing @msdhoni - former #TeamIndia Captain & one of the finest to have ever graced the game - a very happy birthday 🎂
Here's a birthday treat for all the fans - 7️⃣0️⃣ seconds of vintage MSD 🔥 🔽https://t.co/F6A5Hyp1Ak pic.twitter.com/Nz78S3SQYd
मिचल स्टार्क की गेंद पर 87 मीटर का लगाया था धोनी ने छक्का
साल 2019 में टीम इंडिया जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेल रही थी, तो उस समय धोनी ने अपनी बल्लेबाजी के समय मिचल स्टार्क की गेंद पर 87 मीटर लंबा छक्का सिर्फ फ्लिक शॉट खेलते हुए लगा दिया था. नॉन स्ट्राइक छोर पर उस समय खड़े विराट कोहली इस शॉट को देखकर हैरान रह गए थे और उनका रिएक्शन भी काफी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था
यह भी पढ़ें...