एक्सप्लोरर
Advertisement
विराट कोहली ने तीन साल पुराने मैच को लेकर धोनी को किया याद
भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने महेंद्र धोनी के फिटनेस का लोहा मानते हुए उनकी तीन साल पुरानी एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने महेंद्र सिहं धोनी को लेकर एक मजेदार ट्वीट किया है. भारतीय टीम के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक कोहली ने ट्वीट कर कहा कि साल 2016 के टी-20 विश्व कप के दौरान धोनी ने उन्हें फिटनेस टेस्ट की तरह दौड़ाया.
दरअसल कोहली ने 2016 में हुए टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच की यादें ताजा की. कोहली ने मोहाली के पीसीए स्टेडियम में हुए मैच की फोटो ट्वीट की जिसमें को घुटने पर गिरकर जीत का जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है.
इसके साथ ही कोहली ने फोटो के कैप्शन में लिखा, "एक ऐसा मैच जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता. एक खास रात. इस शख्स ने मुझे फिटनेस टेस्ट की तरह दौड़ाया."
आपको बता दें कि कोहली ने फोटो शेयर की वह 27 मार्च 2016 की है. इस दिन भारत और आस्ट्रेलिया के बीच हुए विश्व कप का क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया था. उन्होंने इस मैच 51 गेंदों पर 82 रनों की दमदार पारी खेलकर मेजबान टीम को छह विकेट से बड़ी जीत दिलाई थी. भारतीय टीम ने 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हए 7.4 ओवर में 49 रनों पर तीन विकेट खो दिए थे. युवराज सिंह दूसरे छोर पर जूझ रहे थे और 14वें ओवर में 94 के स्कोर पर वह भी पवेलियन लौट गए. इसके बाद, कोहली ने धोनी के साथ मिलकर 67 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को जीत दिला दी.A game I can never forget. Special night. This man, made me run like in a fitness test 😄 @msdhoni 🇮🇳 pic.twitter.com/pzkr5zn4pG
— Virat Kohli (@imVkohli) September 12, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion