Video: महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर से जीता दिल, दिव्यांग फैन से मिलने खुद पहुंच गए 'कैप्टन कूल'
MS Dhoni Video: महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर से अपने फैंस का दिल जीत लिया. वे अपनी एक दिव्यांग फैन से मिलने पहुंच गए थे.
![Video: महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर से जीता दिल, दिव्यांग फैन से मिलने खुद पहुंच गए 'कैप्टन कूल' MS Dhoni meets specially abled fan lavanya photo video goes viral Video: महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर से जीता दिल, दिव्यांग फैन से मिलने खुद पहुंच गए 'कैप्टन कूल'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/01/ceb6375aaafe60ba6fc2eff8b6ccbab4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MS Dhoni Meets Lavanya Video Photos: आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंची. सीएसके इस सीजन की पॉइंट टेबल में 9वें स्थान पर रही थी. हालांकि इसके बावजूद टीम की फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई. इसका सबसे बड़ा कारण हैं धोनी. धोनी के फैंस उन्हें बहुत ही चाहते हैं. इसके पीछे वजह ये है कि वे भी अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ करते रहते हैं. हाल ही में धोनी अपनी एक दिव्यांग फैन से मिलने पहुंच गए.
धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें वे अपनी एक दिव्यांग फैन से मिलने पहुंचे हैं. दिव्यांग बच्ची लावण्या बचपन से ही धोनी की फैन रही है और वह उनसे मिलना चाहती थी. माही ने उसकी यह ख्वाहिश पूरी कर दी और खुद ही मिलने पहुंच गए. लावण्या ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका वीडियो और फोटो शेयर की हैं. लावण्या ने लिखा कि धोनी बहुत ही अच्छे हैं. लावण्या धोनी से मिलने के बाद रोने लगी तो उन्होंने उसके आंसू पोछ दिए.
माही जब लावण्या से मिलने गए थे तो उसके लिए गिफ्ट भी ले गए थे. लावण्या ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''धोनी से मिलने की फीलिंग शब्दों में बयां नहीं की जा सकती. वे बहुत ही स्वीट और सॉफ्ट स्पॉकन परसन हैं. उन्होंने जिस तरह से मेरे नाम की स्पेलिंग पूछी, मुझसे हाथ मिलाया और बोले कि रोना नहीं है. उन्होंने मेरे आंसू पोछे. उन्होंने स्केच के लिए मुझे थैंक्यू कहा है.''
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें : Virat Kohli: कोहली की आलोचना करने वाले पूर्व क्रिकटरों पर भड़के पाकिस्तानी दिग्गज, तेंदुलकर के लिए कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)