एक्सप्लोरर
Advertisement
आम्रपाली बिल्डर्स के खिलाफ SC पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी, अदालत से कहा- दिलवाए जाएं 39 करोड़ रुपए
अर्जी में एम.एस. धोनी ने मांग की है कि आम्रपाली के फ्लैट खरीदारों के हितों की रक्षा के लिए सुनवाई कर रहा सुप्रीम कोर्ट, उनकी बकाया रकम के मामले में भी दखल दे.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आम्रपाली बिल्डर्स के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है. धोनी ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई अपनी अर्ज़ी में कहा है कि आम्रपाली बिल्डर्स पर उनके करीब 39 करोड़ रुपए बकाया हैं. बता दें कि धोनी 2009 से 2016 तक कंपनी के ब्रांड एंबेसडर थे.
धोनी का कहना है कि इस दौरान 7 सालों के लिए उन्हें लगभग साढ़े 22 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाना था, जो कि अब तक नहीं किया गया है. अब ब्याज़ समेत ये रकम 38 करोड़ 95 लाख बैठती है.
अपनी अर्जी में एम.एस. धोनी ने मांग की है कि आम्रपाली के फ्लैट खरीदारों के हितों की रक्षा के लिए सुनवाई कर रहा सुप्रीम कोर्ट, उनकी बकाया रकम के मामले में भी दखल दे. अर्ज़ी में उन्होंने कहा है कि आम्रपाली की किसी ज़मीन या दूसरे तरीके से उनका भुगतान दिलवाया जाए.
एमएस धोनी फिलहाल आईपीएल में व्यस्त हैं. बीती रात उनकी कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को उसके घरेलू मैदान पर करारी शिकस्त दी. चेन्नई इस सीज़न में पहले दोनों मैच जीतकर पहले पायदान पर बनी हुई है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement