एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 'दशक की बेस्ट वनडे टीम' के लिए धोनी को बनाया कप्तान, विराट करेंगे टेस्ट टीम की कप्तानी
पत्रकार मार्टिन स्मिथ ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए इस वनडे टीम को तैयार किया है. उन्होंने कहा है कि एमएस धोनी को इसलिए कप्तान बनाया गया क्योंकि उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने काफी कमाल किया है.
भारत को वर्ल्ड कप दिलाने वाले लेजेंड पूर्व कप्तान एमएस धोनी को ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दशक की बेस्ट वनडे टीम का कप्तान बनाया है. यहां विराट कोहली को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई है. ये दोनों खिलाड़ी 11 सदस्यों वाली टीम का हिस्सा है जिसमें साल 2010 के कुछ बेस्ट वनडे खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है. एमएस धोनी ने भारतीय टीम को साल 2011 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनाया था. धोनी के अलावा इस लिस्ट में विराट कोहली, ओपनर रोहित शर्मा को भी टीम में जगह मिली है. रोहित के साथ हाशिम आमला को भी टीम में जगह मिली है जिन्हें 3 नंबर पर रखा गया है.
गेंदबाजी की अगर बात करें तो टीम में मिचेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट और लसिथ मलिंगा तेज गेंदबाज के तौर पर चुने गए हैं. वहीं राशिद खान को इस टीम में स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर चुना गया है.
पत्रकार मार्टिन स्मिथ ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए इस वनडे टीम को तैयार किया है. उन्होंने कहा है कि एमएस धोनी को इसलिए कप्तान बनाया गया क्योंकि उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने काफी कमाल किया है. वहीं मार्टिन ने विराट कोहली को इस दशक का सबसे बेस्ट बल्लेबाज बताया.
वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि, 'धोनी का औसत भी 50 से ज्यादा है और वो 49 पारियों में नाबाद रहे. इनमें से 28 मौकों पर वो लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद रहे और इस दशक में उनके नाबाद रहते टीम इंडिया सिर्फ 3 मैच हारी. साथ ही बतौर विकेटकीपर धोनी के प्रदर्शन ने टीम और गेंदबाजों को कभी निराश नहीं किया.'
बता दें कि विराट कोहली भारत की तरफ से इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्हें ऑस्ट्रेलिया की दशक की बेस्ट टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.
वनडे टीम- एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान) रोहित शर्मा, हाशिम आमला, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शाकिब अल हसन, जोस बटलर, राशिद खान, मिचेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, लसिथ मलिंगा
टेस्ट टीम- विराट कोहली- कप्तानी, एलेस्टर कूक, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, एबी डिविलियर्स, बेन स्टोक्स, डेल स्टेन, स्टुअर्ट ब्रॉड, नाथन लॉयन, जेम्स एंडरसन
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
क्रिकेट
चुनाव 2024
बिजनेस
Advertisement