MS Dhoni Viral Video: पिछले दिनों आईपीएल 2024 सीजन का शेड्यूल जारी किया. इस सीजन का आगाज 22 मार्च से हो रहा है. जबकि आईपीएल 2024 सीजन का फाइनल 26 मई को खेला जाएगा. इसके लिए तकरीबन सभी क्रिकेटरों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. वहीं, सोशल मीडिया पर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कैप्टन कूल नेट्स प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. साथ ही नेट्स में आसानी से बड़े शॉट्स लगा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ महेन्द्र सिंह धोनी का वीडियो
सोशल मीडिया पर महेन्द्र सिंह धोनी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने अधिकारिक अकाउंट से वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कैप्टन कूल काफी फिट दिख रहे हैं. क्रिकेट फैंस का कहना है कि इस सीजन महेन्द्र सिंह धोनी विपक्षी गेंदबाजों के लिए बड़ी आफत बनने वाले हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर फैंस लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
छठी बार टाइटल जीतने उतरेगी चेन्नई सुपर किंग्स!
बताते चलें कि आईपीएल 2024 सीजन में महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगी. चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 सीजन अपने नाम किया था. बहरहाल, इस बार अपने टाइटल को डिफेंड करने उतरेगी. महेन्द्र सिंह धोनी आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब कप्तानों में एक हैं. अब तक कैप्टन कूल की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने रिकॉर्ड 5 बार आईपीएल टाइटल अपने नाम किया है. इसके अलावा महज रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है.
ये भी पढ़ें-