(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MS Dhoni On Kuldeep Yadav: जब Kuldeep Yadav पर बुरी तरह चिल्लाए थे MS Dhoni, कहा था- क्या मैं यहां पागल हूं?
What The Duck: कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) 'व्हाट द डक' नाम के एक शो में पहुंचे थे.
Kuldeep Yadav: पूर्व भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी (MS Dhoni) बेहद शांत क्रिकेटरों में से एक हैं. साथ ही एमएस धोनी (MS Dhoni) की गिनती दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में भी होती है. क्रिकेट की उनकी समझ का कोई मुकाबला नहीं है. हालांकि मैच के दौरान धोनी (MS Dhoni) को कई बार खिलाड़ियों को डांटते हुए भी देखा गया, जो स्टंप माइक में कैद हो गया.
कुछ वक्त पहले चाइनामैन कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) विक्रम सथाये द्वारा होस्ट किए गए 'व्हाट द डक' नाम के एक शो में पहुंचे थे. शो में, कुलदीप और चहल ने अपने क्रिकेटर के सफर और अपने डेब्यू अनुभव के बारे में बात की.
जब मेजबान विक्रम सथाये ने कुलदीप से स्टंप के पीछे एमएस के साथ उनके गेंदबाजी अनुभवों के बारे में पूछा, तो चाइनामैन ने एक मजेदार घटना को याद किया. भारत के दोनों स्पिनर्स ने यह भी खुलासा किया कि कैसे एमएस खेल के दौरान उनकी मदद करते थे. उन्होंने कहा था कि धोनी अपना आधा काम विकेट के पीछे से करते हैं.
एमएस धोनी हुए थे गुस्सा
यह इंदौर में भारत और श्रीलंका के बीच एक टी-20 मैच था, जहां भारतीय टीम ने अच्छा टारगेट दिया था. श्रीलंकाई बल्लेबाज उस मैच में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. कुलदीप ने खुलासा किया कि श्रीलंकाई बल्लेबाज उनकी गेंदबाजी पर रन बरसा रहे थे और यहां तक कि सही से टाइम नहीं हुआ शॉट भी बाउंड्री से बाहर जा रहा था.
इन सबके बीच धोनी लगातार कुलदीप को बल्लेबाज से दूर गेंद को रखने की सलाह दे रहे थे. एक गेंद के दौरान बल्लेबाज ने कुलदीप को रिवर्स स्वीप किया और गेंद तेजी से बाउंड्री के पार चली गई. नतीजतन, धोनी मैदान में कुछ बदलाव करने के लिए कुलदीप के पास चले गए. हालांकि, कुलदीप ने कहा कि उन्हें फील्डिंग ठीक लग रही है. इसके बाद धोनी नाराज हो गए और कुलदीप पर चिल्लाए, और कहा, ''क्या मैं यहां पागल हूं? मैंने 300 एकदिवसीय मैच खेले हैं." हालांकि, कुलदीप को लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ा. क्योंकि जिस क्षण उन्होंने उन क्षेत्रों में बदलाव किया, उन्हें एक विकेट मिला और फिर धोनी उनके पास गए और कहा, "यही कह रहा था मैं.''