MS Dhoni On Married Life: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने एक कार्यक्रम में अपनी शादीशुदा जिंदगी के कुछ अनुभव साझा किए हैं. यह अनुभव उन्होंने बेहद ही मजेदार अंदाज में उदाहरण देते हुए सुनाए हैं. उन्होंने शादी को लेकर जिस अंदाज में अपनी बात रखी है, उसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. यहां उन्होंने सबसे मजेदार बात यह कही कि पत्नी ट्रेनर की तरह होती हैं जो समस्या खड़ी करके उसे हैंडल करना सिखाती हैं.


इस कार्यक्रम में एमएस धोनी से पूछा जाता है कि जब बाकी जिंदगी में बहुत काम और अव्यवस्था फैली होती है तो एक पार्टनर का होना जो आपकी जिंदगी में स्थिरता लाता है, यह कितना मायने रखता है? क्या आपने महसूस किया कि रिलेशनशिप में स्थिरता आने से जिंदगी में कुछ बदलाव हुआ, क्या इससे मदद मिली?


'जिंदगी में पूरा मसाला पत्नी ही लाती है'
इस सवाल के जवाब में एमएस धोनी ने मजेदार लहजे में अपनी बात रखनी शुरू की. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि एक आदमी की जिंदगी में पूरा मसाला पत्नी ही लाती है. वे हमारी लाइफ को आगे बढ़ाती रहती हैं. आप चाहे टीम इंडिया के कप्तान हो या उप कप्तान उनके लिए मायने नहीं रखता. घर में आपकी एक निश्चित जगह है, जो वे ही तय करती हैं. सबसे गजब तो यह होता है कि वे हमेशा कहती हैं कि सब कुछ तो तुम्हारे हिसाब से चलता है.'


'अव्यवस्थाएं खड़ी करके उन्हें हैंडल करना सिखाती हैं'
धोनी अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं, 'तुम जो भी चाहते हो, वह होता है. जो भी कहते हो वह होता है लेकिन असल में सच्चाई ये है कि यह सब वह चीजें हैं जो वे चाहती हैं कि तुम करो और तुम्हें लगता है कि यह तुम कर रहे हो. तुम्हें लगता है कि हां ये तुम्हारा ही फैसला है. तो ऐसे में अगर कुछ गलत हो जाता है तो वे कहती हैं कि तुम्हारा ही तो फैसला था. मैंने तो पहले ही बोला था. तो वे इस तरह हमारी मदद करती हैं क्योंकि जैसा आपने कहा कि जिंदगी में बहुत अव्यवस्थाएं होती हैं तो समझ लीजिए कि वे एक ट्रेनर की तरह होती हैं, जो घर के अंदर कुछ अव्यवस्थाएं खड़ी करके हमें इन अव्यवस्थाओं को हैंडल करना सिखाती हैं.'


यह भी पढ़ें...


BAN vs NED: नीदरलैंड्स से शर्मनाक हार के बाद बांग्ला फैंस ने खोया आपा, ईडन गार्डन्स में खुद को मारे जूते; देखें वीडियो