इस बॉलर को वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे खतरनाक मानते हैं MS Dhoni, कैप्टन कूल ने खुद किया खुलासा
MS Dhoni: क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन फिनिशरों में माही की गिनती होती है, लेकिन किस गेंदबाज ने पूर्व भारतीय कप्तान को सबसे ज्यादा परेशान किया है? माही किस गेंदबाज को सबसे खतरनाक मानते हैं?

MS Dhoni on toughest bowler: महेन्द्र सिंह धोनी ने अपने करियर में बड़े-बड़े गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए. क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन फिनिशरों में माही की गिनती होती है, लेकिन किस गेंदबाज ने पूर्व भारतीय कप्तान को सबसे ज्यादा परेशान किया है? माही किस गेंदबाज को सबसे खतरनाक मानते हैं? दरअसल, मास्टरकार्ड इंडिया के कार्यक्रम में माही ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने तमाम सवालों के जवाब दिए. साथ ही उन्होंने बताया कि किस गेंदबाज के खिलाफ बल्लेबाजी करना सबसे ज्यादा मुश्किल लगा है? इस सवाल के जवाब में माही ने 2 गेंदबाजों के नाम लिए.
माही ने वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन का लिया नाम
माही ने वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) और सुनील नरेन (Sunil Narine) को सबसे खतरनाक गेंदबाज बताया. माही के मुताबिक, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन के खिलाफ बल्लेबाजी करना बहुत मुश्किल होता है. आईपीएल में वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं. अब तक सुनील नरेन अपने आईपीएल करियर के 176 मैचों में 180 विकेट लिए हैं. सुनीर नरेन को ऑल टाइम ग्रेट स्पिनर की कैटेगरी में रखा जाता है. वहीं, वरुण चक्रवर्ती ने आईपीएल के 71 मैचों में 83 बल्लेबाजों को आउट किया है.
ऐसा रहा है वरुण चक्रवर्ती का करियर
पिछले दिनों चैंपियंस ट्रॉफी में वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. इस टूर्नामेंट में वरुण चक्रवर्ती ने भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. अब तक वरुण चक्रवर्ती ने 4 वनडे मैचों के अलावा 18 टी20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. भारत के लिए वनडे मैचों में वरुण चक्रवर्ती ने 4.75 की इकॉनमी और 19.00 की एवरेज से 10 विकेट लिए हैं. वहीं, भारत के लिए इंटरनेशनल टी20 मैचों में वरुण चक्रवर्ती ने 7.02 की इकॉनमी और 14.6 की एवरेज से 33 बल्लेबाजों को आउट किया है. इसके अलावा आईपीएल के 71 मैचों में 83 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें-
'100 टेस्ट के बाद रिटायर होना चाहता था और MS Dhoni...', रवि अश्विन ने अपने संन्यास पर क्या कहा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

