MS Dhoni Or Rohit Sharma, Who Is Better Captain Question From Shivam Dube: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारतीय टीम को वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले तीसरे कप्तान हैं. कपिल देव भारत को वर्ल्ड कप का खिताब जिताने वाले पहले कप्तान बने थे. फिर एमएस धोनी ने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जितवाई. इसके बाद रोहित शर्मा मेन इन ब्लू को वर्ल्ड कप जिताने वाले तीसरे कप्तान बने. इसी बीच टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) से पूछा गया कि रोहित शर्मा और एमएस धोनी में कौन बेहतर कप्तान है?


धोनी और रोहित शर्मा की कप्तानी पर हुए सवाल पर शिवम दुबे बुरी तरह फंसे हुए नजर आए. हाल ही में रोहित शर्मा और शिवम दुबे सहित टीम इंडिया के कुछ स्टार 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर पहुंचे थे. इसी शो के होस्ट कपिल शर्मा ने भारतीय ऑलराउंडर से कप्तानी को लेकर सवाल पूछा. दुबे आईपीएल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं, जहां वह धोनी की कप्तानी में खेल चुके हैं और टीम इंडिया वह रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रहे हैं. 


कपिल ने शिवम दुबे से पूछा, "शिवम आप दो टीमों से खेलते हैं. धोनी के साथ खेलते हो और रोहित के साथ भी खेलते हो. कौन सा वाला कप्तान आपको ज्यादा अच्छा लगता है?" इस सवाल को सुनते ही रोहित शर्मा कहते हैं 'फंस गया.' फिर सूर्यकुमार यादव कहते हैं कपिल शर्मा से, "ये तो आपने बहुत मुश्किल सवाल पूछ लिया." फिर शिवम ने धोनी और रोहित वाले सवाल का जवाब देते हुए कहा, "मुझे ऐसा लगता है कि जिसके साथ भी खेल रहा होता हूं, चेन्नई में खेल रहा हूं या इंडियन टीम में खेल रहा हूं, उस वक्त मेरे लिए वो बेस्ट है."


टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा रहे थे शिवम


बता दें कि 2024 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में शिवम जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे. शिवम ने टूर्नामेंट के सभी मैच खेले थे. अब धीरे-धीरे वह टी20 में टीम के मुख्य खिलाड़ी बनते जा रहे हैं.


 


ये भी पढ़ें...


IPL में सबसे महंगे बिकने वाले 5 भारतीय खिलाड़ी, आज तक नहीं टूटा युवराज सिंह का रिकॉर्ड