Danny Morrison On Virat Kohli Or MS Dhoni: क्रिकेट जगत में अक्सर बड़े नामों के बीच तुलना होती रहती है. फैंस अक्सर एक ही टीम के खिलाड़ियों की तुलना करते भी नजर आते हैं. ऐसे ही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) और मौजूदा बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच भी अक्सर फैंस तुलना करते हुए दिख जाते हैं. अब दोनों की तुलना को लेकर न्यूजीलैंड को पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डैनी मॉरिसन ने बड़ा ही चौंकाने वाला जवाब दिया है. 


कोहली और धोनी दोनों ही बल्लेबाजों ने वर्ल्ड क्रिकेट में अपना नाम बनाया है. धोनी को शानदार कप्तानी, विकेटकीपिंग और मैच फिनिश करने के लिए जाना जाता था, जबकि कोहली को एक अग्रेसिव बल्लेबाज के रूप में देखा जाता है. डैनी मॉरिसन ने 'इंसाइडस्पोर्ट्स' से बात करते हुए कोहली और धोनी की तुलना पर जवाब दिया. 


मॉरिसन ने ज्यादा सोचे बिना धोनी और कोहली में, एमएस धोनी का नाम लिया. उन्होंने धोनी को ऑलराउंडर परफॉर्मेंस के लिए चुना, जिसमें कप्तानी, विकेटकीपिंग और मैच फिनिश करने की काबीलियत शामिल है. उन्होंने कहा धोनी जैसा पैकेज ढूंढ पाना मुश्किल होगा. 


मॉरिसन ने बात करते हुए कहा, "यह कोई बड़ी बात नहीं है, वह एमएसडी (धोनी) होंगे. जब कप्तानी, प्रेरणा, फिनिशर, कीपिंग के बारे में सब कुछ तेज हाथों से बेहतर हो गया, तो एमएस धोनी को हराना मुश्किल है."


सिर्फ आईपीएल खेलते हैं धोनी


बता दें कि एमएस धोनी ने 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इसके बाद से उन्होंने आईपीएल खेलना जारी रखा. आईपीएल में अक्सर धोनी की वही झलक देखने को मिलती है, जिसके लिए उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में जाना जाता था. माही अभी भी विकेटकीपिंग करते हैं. वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली मौजूदा वक्त में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं. कोहली मौजूदा वक्त में सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले एक्टिव प्लेयर हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


Watch: ऋषभ पंत ने कानपुर टेस्ट में कहा कुछ ऐसा, अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे आप; वीडियो हुआ वायरल