एमएस धोनी ने दिया था सचिन तेंदुलकर को सरप्राइज, रिटायरमेंट को ऐसे बनाया था खास; खुद खोला बड़ा राज
Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में अनगिनत रिकॉर्ड बनाए हैं. सचिन के कई रिकॉर्ड आज तक नहीं टूट पाए हैं. उनका विदाई मैच फैंस के लिए काफी भावुक करने वाला था.

Sachin Tendulkar Retirement Day Story: सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए. जिसकी वजह से उन्हें क्रिकेट के भगवान की उपाधि मिली. हाल ही में मुंबई में सालाना नमन अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया. जिसमें सचिन को बीसीसीआई के सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इस अवॉर्ड नाइट में जब सचिन ने यह प्रतिष्ठित सम्मान स्वीकार किया तो उन्हें अपने रिटायरमेंट के भावुक पल याद आ गए. उन्होंने बताया कि कैसे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और पूरी भारतीय टीम ने उनके लिए एक खास फेयरवेल की योजना बनाई थी.
धोनी का सरप्राइज प्लान
2013 में वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए अपने आखिरी इंटरनेशनल मैच को याद करते हुए सचिन तेंदुलकर ने कहा, "मैं उन पलों को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। जब मेरी आखिरी पारी खत्म हुई तो पूरी टीम मेरे लिए कुछ खास करना चाहती थी. तभी धोनी मेरे पास आए और कहा, "पाजी, आप थोड़ी देर के लिए दूर रहो, हम कुछ प्लान कर रहे हैं."
इसके बाद भारतीय टीम ने सचिन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया, जो क्रिकेट फैंस के लिए भावुक कर देने वाला पल था. सचिन ने कहा, "जब मुझे वो विदाई दी गई, तभी मुझे एहसास हो गया था कि मैं अब कभी भारतीय टीम के लिए नहीं खेल पाऊंगा. वो पल मेरी जिंदगी के सबसे खास पलों में से एक था."
सचिन का आखिरी इंटरनेशनल मैच
सचिन तेंदुलकर ने अपने इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच 14 से 16 नवंबर 2013 के बीच खेला था, जो कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच था. यह टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. अपने आखिरी इंटरनेशनल मैच में सचिन ने 62.71 की स्ट्राइक रेट से 118 गेंदों पर 74 रन बनाए थे. सचिन ने अपने 200 टेस्ट मैचों में 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 463 वनडे मैचों में 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए हैं. सचिन ने अपने इंटरनेशनल करियर में 100 शतक भी लगाए हैं, जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

