एशिया कप में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला टाई हो गया. इस मुकाबले में लगभग दो साल बाद महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से कप्तान के रूप में मैदान पर उतरे थे लेकिन मुकाबले का अंत किसी भी टीम के पक्ष में नहीं रहा. कप्तान के तौर पर धोनी का यह 200वां मैच भी था.
इस टाई मुकाबले के साथ ही धोनी ने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. अफगानिस्तान के खिलाफ बिना किसी नतीजे पर छूटे इस मैच के बाद धोनी भारत के दूसरे ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जो सबसे अधिक टाई मैचों का हिस्सा रहे हैं. 326 वनडे मैच खेल चुके धोनी अपने करियर में पांच बार टाई मैचों का हिस्सा रहे हैं.
इस लिस्ट में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है. सचिन भी धोनी के बराबर ही पांच बार टाई मैचों के प्लेइंग इलेवन में शामिल रहे थे.
धोनी और सचिन के बाद रविंद्र जडेजा और विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी है जो भारत के लिए सबसे अधिक टाई मैचों का हिस्सा रहे हैं. जडेजा और कोहली चार-चार टाई मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं.
आपको बता दें कि एशिया कप सुपर फोर के आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को मैच के आखिरी ओवर में जीत के लिए दो गेंद पर एक रन की जरूरत थी लेकिन आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में रविंद्र जडेजा कैच थमा बैठे और भारतीय टीम 252 रन पर सिमट गई.