MS Dhoni On Youtube Channel: आज कल कई पूर्व क्रिकेटर अपना यूट्यूब चैनल चला रहे हैं. इस फेहरिस्त में कई बड़े नाम शामिल हैं. लेकिन क्या पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी अपना यूट्यूब चैनल शुरू करेंगे? बहरहाल, इस सवाल पर महेन्द्र सिंह धोनी ने मजेदार जवाब दिया. पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा मुझे नहीं लगता कि मैं अपना खुद का यूट्यूब चैनल चला पाउंगा. मैं उस तरह का आदमी हूं कि किसी एक दिन वीडियो पोस्ट करूंगा, लेकिन फिर बरसों तक गायब रहूंगा, यानी वीडियो नहीं डालूंगा.
महेन्द्र सिंह धोनी अपना यूट्यूब चैनल क्यों नहीं चला सकते?
महेन्द्र सिंह धोनी का मानना है कि बाकी कई सारे पूर्व क्रिकेटरों के तरह वह अपना खुद का यूट्यूब चैनल नहीं चला पाएंगे. माही इसके पीछे वजह बताते हैं कि वह वीडियो पोस्ट करने के मामले में नियमित नहीं रह पाएंगे, यानी वह बाकी पूर्व क्रिकेटरों की तरह लगातार नियमित अंतराल पर वीडियो अपलोड नहीं कर पाएंगे.
क्रिकेट इतिहास के सबसे कामयाब कप्तानों में एक हैं माही...
बताते चलें कि पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. हालांकि, आईपीएल में माही अब भी खेल रहे हैं. महेन्द्र सिंह धोनी ने बतौर कप्तान भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2007 के अलावा वनडे वर्ल्ड कप 2011 और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 जितवाया. इसके अलावा महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स 5 बार आईपीएल टाइटल अपने नाम कर चुकी है. महेन्द्र सिंह धोनी के अलावा महज रोहित शर्मा ने यह कारनामा किया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है.
ये भी पढ़ें-