(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: दीपक चाहर की जर्सी पर ऑटोग्राफ नहीं देना चाहते थे धोनी, वीडियो में देखें कैसे कर लिया राजी
IPL Final 2023: चेन्नई के विजेता बनने के बाद दीपक चाहर का कप्तान धोनी से जर्सी पर ऑटोग्राफ मांगते हुए एक वीडियो सामने आया. इसमें धोनी उन्हें ऑटोग्राफ देने से साफतौप पर मना करते हुए नजर आ रहे हैं.
MS Dhoni And Deepak Chahar, IPL Final 2023: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स 5वीं बार आईपीएल विजेता बनने में कामयाब रही. गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 16वें सीजन के फाइनल मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने अपने चौके से टीम को डकवर्थ लुईस (DLS) नियमानुसार 5 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की. इस मैच के बाद चेन्नई के खिलाड़ी जहां एक तरफ काफी खुश नजर आ रहे थे. वहीं महेंद्र सिंह धोनी और दीपक चाहर का एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है.
इस वायरल वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी ने दीपक चाहर को जर्सी पर ऑटोग्राफ देने से साफ मना कर दिया. धोनी इस दौरान कुछ नाराजगी भी जाहिर की लेकिन वह पूरी तरह से मजाक के मूड में ही दिखाई दे रहे थे. धोनी इस दौरान दीपक को मैच में कैच ड्रॉप करने के लेकर मजाकिया अंदाज में डाटते हुए दिखाई दिए.
தோனி - கேட்ச்சே புடிக்க மாட்ரான் இந்த லவடா... சைன் வேனும்னு வர்ரான் 😂😂 pic.twitter.com/G44ZFnQ5Oe
— ℳsd Kutty (@its_MsdKutty) May 29, 2023
हालांकि बाद में दीपक चाहर किसी तरह धोनी को जर्सी पर ऑटोग्राफ देने के लिए मनाने में कामयाब हुए. बता दें कि जब गुजरात टाइटंस की पारी के दौरान दीपक चाहर ने शुभमन गिल का काफी अहम समय पर एक आसान कैच ड्रॉप कर दिया था. इसी को लेकर धोनी ने मैच के बाद उन्हें समझाते हुए नजर आए.
फाइनल मैच में नहीं चला दीपक चाहर की गेंदबाजी दम
फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं देखने को मिला. दीपक चाहर ने खिताबी मुकाबले में 4 ओवरों की गेंदबाजी के दौरान 38 रन देकर सिर्फ 1 विकेट ही हासिल किया. दीपक के इस सीजन प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 10 मैचों में 22.84 के औसत से कुल 13 विकेट हासिल किए. चेन्नई के लिए इस सीजन तुषार देशपांडे ने सर्वाधिक 21 और उसके बाद रवींद्र जडेजा ने 20 विकेट अपने नाम किए.
यह भी पढ़ें...
Watch: धोनी ने एक बार फिर जीता फैंस का दिल, चैंपियन बनने के बाद ट्रॉफी लेने के लिए रायडू को किया आगे