नई दिल्ली: भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आज शाम 7:29 बजे इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान कर दिया. कैप्टन कूल ने कैप्शन लिखकर कहा, “धन्यवाद, उस प्रेम और समर्थन के लिए. बहुत बहुत धन्यवाद. आज सात बजकर 29 मिनट से मुझे रिटायर समझें."


इस कप्तान ने वेतन को 1800 रुपये से बढ़ाकर 2200 रुपये कर दिया था
धोनी ने 1997 से लेकर 2002 तक सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के लिए क्रिकेट खेला. इस दौरान धोनी झारखंड रणजी टीम में आ तो गए थे, लेकिन उनके पास नौकरी नहीं थी. ऐसे में धोनी को कोलफील्ड्स की तरफ से मैच खेलने के लिए 1800 रुपये प्रति महीने मिलते थे, लेकिन यहां टीम के कप्तान आदिल हुसैन ने धोनी के प्रदर्शन को देख उनके वेतन को 1800 रुपये से बढ़ाकर 2200 रुपये कर दिया था.


किसने खरीदी थी कैप्टन कूल की पहली बाइक?
आपको बता दें कि अब तो महेंद्र सिंह धोनी के पास कई बाइक हैं. लेकिन आपको पता नहीं होगा कि महेंद्र सिंह धोनी सबसे पहले कौन सी बाइक चलाते थे. माही की पहली बाइक यामाहा आर एक्स 135 थी. खड़गपुर में रेलवे में जॉब करते वक़्त इसी बाइक पर सवार होकर माही अपने दोस्तों के साथ दूर दूर तक चले जाते थे.


लेकिन साल 2003 में धोनी ने अपनी इस बाइक को बेच दिया था. पन्ना नाम के एक शख्स ने ये बाइक 15 हज़ार रुपये में खरीद ली थी.


ये भी पढ़ें:


महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, IPL खेलते रहेंगे 


धोनी के रिटायरमेंट के एलान के साथ ही सुरेश रैना ने भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा