नई दिल्ली: महेन्द्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी और टी 20 टीम में उस्थिति को लेकर बयान देने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर अब लोगों के निशाने पर आ गए हैं. पूर्व खिलाड़ी से लेकर फैन्स तक ने उन्हें आईना दिखाया और कहा कि उनकी हैसियत नहीं है कि वो धोनी पर सवाल उठाए.


इटरनेशन बिजनेस टाइम्स से बातचीत करते हुए पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी ने धोनी की तरफदारी करते हुए कहा कि इस समय टीम को उनके अनुभव की सख्त जरुरत है, इसलिए टीम में उनकी जगह पर सवाल उठाने वालों को सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि धोनी की सफलताएं बताती हैं कि वो कितने महान खिलाड़ी हैं और ऐसे महान खिलाड़ी को अपने संन्यास को लेकर खुद फैसला करना चाहिए ना कि कोई उन्हें सलाह दे.


धोनी की तारीफ करने के बाद किरमानी ने अगरकर को अपने निशाने पर रखा और कहा कि अगरकर की धोनी के सामने कोई हैसियत नहीं है, जो वह उनके खिलाफ कुछ बोलें.


इससे पहले टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने इशारों इशारों में एबीपी से कहा कि जो खिलाड़ी धोनी को लेकर सवाल उठा रहे हैं वो धोनी की सफलता से जलते हैं और वो चाहते हैं कि धोनी जल्द संन्यास ले लें.


शास्त्री के बयान देने के बाद फैन्स भी अगरकर से काफी निराश हुए और ट्विटर पर उन्हें जमकर ट्रोल किया. अगरकर के अलावा टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्‍मण और आकाश चोपड़ा भी फैन्स के निशाने पर रहे. इन दोनों ने भी धोनी को लेकर कुछ इसी तरह की राय रखी थी.