टी 20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी को लेकर बहस का दौर जारी है. कई दिग्गजों के पक्ष-विपक्ष में राय देने के बाद अब विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने भी अपनी राय रखी है. उनका मानना है कि धोनी के भविष्य को लेकर सही फैसला चयनकर्ता ही कर सकते हैं.
साल 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल ने कहा कि रांची का यह 36 वर्षीय क्रिकेटर अच्छी फॉर्म में है लेकिन खेल के छोटे फॉर्मेट में उनके भविष्य पर फैसला करना सिर्फ चयनकर्ताओं के हाथ में है.
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा कोई भी नहीं है जो अपनी पूरी जिंदगी खेलता ही रहेगा. लेकिन मुझे लगता है कि वह (धोनी) बहुत अच्छा खेल रहा है. बाकी सब चयनकर्ताओं के ऊपर छोड़ देना चाहिए. वे इसमें हमसे बेहतर काम करेंगे. ’’
कपिल ने कहा, ‘‘मैं अपनी राय दूं और इससे लोगों के दिमाग में संशय ही पैदा होगा. मैं ऐसा नहीं करना चाहता. इसे चयनकर्ताओं पर ही छोड़ देना चाहिए जो यह काम कर रहे हैं. वे इस पर ज्यादा समय लगायेंगे कि उन्हें कब खेलना चाहिए और कब नहीं खेलना चाहिए. ’’
इन दिनों भारतीय क्रिकेटरों का डीएनए टेस्ट कराया जा रहा है जिससे खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन में सुधार करने में मदद मिलती है तो इस महान क्रिकेटर ने कहा, ‘‘मैं नहीं जानता. यह (डीएनए परीक्षण) हमारे जमाने में नहीं होता था. बेहतर यही होगा कि अगर आप यह सवाल विराट कोहली से पूछें. इन दिनों विज्ञान काफी आगे बढ़ गया है. ’’
कपिल देव ने कहा, चयनकर्ताओं के हाथों में है धोनी का भविष्य
ABP News Bureau
Updated at:
19 Nov 2017 02:24 AM (IST)
टी 20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी को लेकर बहस का दौर जारी है.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -