भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों में शामिल महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर काफी महीनों से अटकलें लगाई जा रही हैं. धोनी ने आखिरी बार जुलाई 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुआ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच खेला था. इसके बाद से ही धोनी लगातार क्रिकेट मैदान से दूर हैं. धोनी के फैंस भी अपने फेवरिट क्रिकेटर को और खेलता देखना चाहते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक बार फिर धोनी के रिटायर होने की अफवाह फैल गई और लगातार ट्रेंड होने लगी.


बुधवार को अचानक ट्विटर पर #DhoniRetires ट्रेंड होने लगा. देखते ही देखते धोनी के फैंस भी भावुक हो गए और उन्हें शानदार करियर के लिए याद करने लगे. वहीं कई फैंस इस अफवाह से बेहद खफा दिखे और धोनी के समर्थन में उतरकर अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करने लगे.







पहले भी हो चुका है ट्रेंड


हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब धोनी के संन्यास की अफवाह इस तरह से फैली. पिछले साल वर्ल्ड कप के बाद से ही कम से कम 2-3 बार धोनी के संन्यास की अफवाह ट्विटर पर फैल गई और उस वक्त भी यही ट्रेंड होने लगा था.


एक बार तो खुद साक्षी धोनी को सामने आकर ऐसी खबरों पर ध्यान न देने की अपील करनी पड़ी थी. साक्षी ने उस वक्त भी इन खबरों को सिर्फ अफवाह और शरारत बताया था. हालांकि फिलहाल धोनी के भविष्य को लेकर स्थिति साफ नहीं है.


IPL से करनी थी वापसी


धोनी को इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से मैदान में वापसी करनी थी. धोनी ने मार्च की शुरुआत में चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथी खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा भी लिया था और लगातार अभ्यास कर रहे थे.


इस बीच कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते असर के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया, जिसके कारण धोनी को पिच पर वापस देखने का इंतजार बढ़ गया है.


ये भी पढ़ें


ब्रायन लारा के बेटे का वीडियो देख सचिन को आई बचपन की याद, फोटो शेयर कर लिखी मजेदार बात


स्लेजिंग पर पूर्व दिग्गज गेंदबाज एंब्रोस बोले- अगर लगातार ऐसा कर रहे हो, मतलब आप अच्छे गेंदबाज नहीं हो