विश्व कप 2019 के बाद महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर चल रही अटकलों के बीच एक बड़ी अपडेट सामने आई है. एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक धोनी वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए खुद को उपलब्ध नहीं बताया है.


आपको बता दें कि इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि धोनी क्रिकेट से संन्यास का एलान कर देंगे. हालांकि धोनी अब कुछ समय के लिए टीम इंडिया के साथ रहेंगे और टीम के बदलाव में अपना योगदान देंगे.


रिपोर्ट के मुताबिक धोनी अब टीम इंडिया के पहले विकेटकीपर के तौर भी टीम से साथ यात्रा नहीं करेंगे. धोनी की जगह खबर है कि ऋषभ पंत उनकी जगह लेंगे. धोनी के संन्‍यास नहीं लेने तक युवा विकेटकीपर को अनुभवी बनाने की प्रक्रिया चलेगी. इस दौरान एमएस धोनी टीम में खुद बदलाव में मदद करेंगे.


धोनी के इस फैसले के बाद यह साफ हो चुका है कि वह टीम का हिस्सा रहेंगे लेकिन प्लेइंग में नहीं होंगे लेकिन बदलाव की इस प्रक्रिया में वह भारतीय टीम के लिए वह पंत के खेल में सुधार करने का काम करेंगे.


रिपोर्ट के मुताबिक सीनियर दिनेश कार्तिक भी टीम का सदस्य रहेंगे, लेकिन यह चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है कि उन्हें कितना फिट समझा जाएगा. कार्तिक 34 साल के हो चुके हैं ऐसे में उन्हें धोनी की जगह मौका देने के बारे में विचार नहीं किया सकता है.