MS Dhoni's Record At Chepauk Stadium: आईपीएल 2023 का छठा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जयांट्स के बीच खेला जा रहा है. यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैदान को चेपॉक स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है. यह सीएसके का होम ग्राउंड है. इस मैदान पर लंबे वक़्त बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की वापसी हो रही है. धोनी पूरे 1426 दिन बाद यहां चेन्नई की ओर से खेलेंगे. आइए जानते हैं इस मैदान पर एमएस धोनी के आंकड़े कैसे रहे हैं. 


चेपॉक में ऐसे हैं एमएस धोनी के आईपीएल आंकड़े


महेंद्र सिंह धोनी अब तक अपने आईपीएल करियर के कुल 235 मैचों में से 48 पारियां यहां चेपॉक में खेली हैं. इन पारियों में धोनी ने 43.96 की औसत और 143.17 के स्ट्राइक रेट से कुल 1363 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 7 अर्धशतक लगाए हैं. इसमें धोनी का बेस्ट नाबाद 75 रनों का रहा है. इस मैदान पर बल्लेबाज़ी करते हुए माही ने कुल 88 चौके और 64 छक्के लगाए हैं. वहीं लखनऊ के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में धोनी इस मैदान पर अपने आईपीएल करयिर की 49वीं पारी खेलेंगे. 


आईपीएल में लखनऊ से दूसरी बार भिड़ेगी चेन्नई


बता दें कि आईपीएल में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का एक ही बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. अब दोनों टीमें आईपीएल में दूसरी बार एक दूसरे के सामने होंगी. इस मैच में देखना दिलचस्प होगा कि कौना सी टीम बाज़ी मारती है. इस मैच में चेन्नई अपने घरेलू ग्राउंड का फायदा उठाकर जीत दर्ज कर सकती है. 


आज के मैच के लिए ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन


चेन्नई सुपर किंग्स – ऋतुराज गायकवाड़, डीवोन कानवे, मोईन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हंगरेकर.


लखनऊ सुपर जायंट्स – केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, मार्क वुड, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान.


ये भी पढे़ं...


CSK vs LSG: लखनऊ ने जीता टॉस, केएल राहुल ने इस स्टार खिलाड़ी को टीम से किया बाहर, ऐसी है चेन्नई की प्लेइंग इलेवन