MS Dhoni Viral Video: इन दिनों रवि अश्विन समेत कई क्रिकेटर अपना यूट्यूब चैनल चला रहे हैं. यह फेहरिस्त काफी लंबी है, लेकिन क्या पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी अपना यूट्यूब चैनल शुरू करेंगे? कैप्टन कूल ने सवाल का जवाब खुद दिया. महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा कि ये मेरे से नहीं हो पाएगा... क्योंकि यह आसान नहीं है. ऐसा नहीं है कि मैं कैमरा फेस कर नहीं कर सकता, लेकिन यह मेरे लिए आसान नहीं होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे अंदर यह स्वाभाविक तौर पर नहीं है.
मैं आमने-सामने की बातचीत से खुश हूं- महेन्द्र सिंह धोनी
सोशल मीडिया पर महेन्द्र सिंह धोनी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में माही अपने यूट्यूब चैनल शुरू करने पर बात रख रहे हैं. महेन्द्र सिंह धोनी कहते हैं कि “मैं आमने-सामने की बातचीत से खुश हूं, मैं अधिक व्यक्तिगत रूप से रहने वाला व्यक्ति हूं, इसलिए मुझे नहीं लगता कि मैं यूट्यूब चैनल चला पाऊंगा. साथ ही मैं थोड़ा मूडी हूं, मैं 2-3 वीडियो पोस्ट कर सकता हूं और मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट की तरह, एक साल बाद गायब हो जाएगा"
आईपीएल 2024 में नजर आएंगे महेन्द्र सिंह धोनी...
गौरतलब है कि पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. हालांकि, आईपीएल में माही अब भी खेल रहे हैं. महेन्द्र सिंह धोनी ने बतौर कप्तान भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2007 के अलावा वनडे वर्ल्ड कप 2011 और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 जितवाया. इसके अलावा महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स 5 बार आईपीएल टाइटल जीत चुकी है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024 Mini Auction: पहली बार देश से बाहर होगा आईपीएल का ऑक्शन, 19 दिसंबर को दुबई में होगा आयोजन