MS Dhoni Riding the Bike at Ranchi Yamaha R1-Z: कैप्टन कूल कहे जाने वाले एमएस धोनी हर वक्त सुर्खियों में बने रहते हैं. फिर चाहे वो क्रिकेट के मैदान के अंदर हों या फिर मैदान के बाहर. फैंस उनकी हर एक्टिविटी पर पैनी नजर रखते हैं. धोनी को लेकर कई खबरों के बीच एक खबर ये भी है कि वह सड़कों पर बाइक चलाते नजर आए. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें एमएस धोनी बाइक चलाते नजर आ रहे हैं. माही रांची में बाइक राइड कर रहे हैं.
रांची की सड़कों पर धूम मचाते हुए दिखे धोनी
महेंद्र सिंह धोनी हाल ही में रांची की सड़कों पर अपनी शानदार मोटरसाइकिल पर नजर आए. इस बार वे यामाहा आर1-ज़ेड (Yamaha R1-Z) की सवारी करते नजर आए. इस दौरान उन्होंने पीले रंग का हेलमेट पहना हुआ था. वे स्मोकी ग्रीन ट्राउजर के साथ ब्लैक टी-शर्ट में नजर आए. बाइक चलाते हुए धोनी का अंदाज़ वाकई ज़बरदस्त लग रहा है. यह पहली बार नहीं है कि जब उन्हें इस तरह बाइक राइड करते देखा गया, बल्कि अक्सर धोनी इस अंदाज़ में नज़र आते हैं.
यह पुष्टि करना मुश्किल है कि यह वीडियो हाल ही का है या नहीं. क्योंकि एमएस धोनी अभी अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने गए हैं. अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होने वाली है.
एमएस धोनी का बाइक कलेक्शन
एमएस धोनी के पास कई तरह की बाइक्स हैं. जिनमें पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक से लेकर विंटेज मॉडल तक शामिल हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एमएस धोनी के पास 60 से ज्यादा बाइक्स का कलेक्शन है. इनमें डुकाटी 1098, यामाहा आरडी350 और टीवीएस अपाचे आरआर 310 शामिल हैं. इसके अलावा उनके पास कावासाकी निंजा एच2, कॉन्फेडरेट हेलकैट एक्स132, यामाहा थंडरकैट जैसी महंगी बाइक्स भी हैं.