Cricketers Celebrates Azadi Ka Amrit Mahotsav: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) में अभी दो दिन बाकी है. इससे पहले ही देश के हर घर, गली और मोहल्लों में तिरंगा लहराने लगा है. आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के इस खास मौके पर पूरा देश आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) में डूबा हुआ नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर भी इसका खुमार चढ़ने लगा है. यूजर्स अपनी फोटो की जगह तिरंगे को अपनी डीपी बना रहे हैं. क्रिकेटर्स भी अब इस कैंपेन में शामिल होने लगे हैं.


दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी ने अपनी इंस्टा डीपी को बदल दिया है. उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज को अपनी डीपी बनाई है. इस डीपी में संस्कृत में लिखा हुआ है, 'धन्यः अस्मि भारतत्वेन' यानी 'भाग्य है मेरा कि मैं एक भारतीय हूं'. धोनी के साथ-साथ ऋषभ पंत ने भी अपनी प्रोफाइल फोटो में तिरंगे को लगाया है. उन्होंने तीन रंगों से रंगी हुई एक बंद मुठ्ठी को अपनी प्रोफाइल फोटो बनाया है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने भी अपनी प्रोफाइल फोटो पर तिरंगा लगा लिया है.


पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने भी इस खास मौके पर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह सभी देशवासियों से घर के बाहर तिंरगा लगाने की बात कहते नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने घर के बाहर लगे तिरंगे का भी वीडियो साझा किया है.






आजादी का अमृत महोत्सव
गौरतलब है कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर पूरे देश में इस साल आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. भारत सरकार इस खास मौके का जश्न मनाने के लिए 'हर घर तिरंगा' अभियान चला रही है. इसके तहत हर नागरिक को अपने घर पर तिरंगा लगाने को प्रेरित किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें...


Independence Day 2022: मिल्खा सिंह के कॉमनवेल्थ गोल्ड से लेकर नीरज के ओलंपिक स्वर्ण तक, 75 सालों में एथलेटिक्स में भारत की 8 बड़ी उपलब्धियां


CWG 2022: एथलेटिक्स में भारतीय खिलाड़ियों ने जगाई उम्मीद, बर्मिंघम में 8 पदक जीतकर बनाए कई रिकॉर्ड