MS Dhoni संग मुंबई में नजर आए ऋषभ पंत, सोशल मीडिया पर फोटो हुआ वायरल
Rishabh Pant: सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के साथ ऋषभ पंत नजर आ रहे हैं. महेन्द्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत की यह तस्वीर मुंबई की है.
MS Dhoni & Rishabh Pant Viral Photo: सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल फोटो में पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के साथ ऋषभ पंत नजर आ रहे हैं. महेन्द्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत की यह तस्वीर मुंबई की है. इस फोटो में महेन्द्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत के अलावा और भी कई शख्स दिख रहे हैं. बहरहाल, यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ऋषभ पंत जल्द मैदान पर वापसी कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फोटो
पिछले दिनों आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट जारी की. आईपीएल 2024 से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को रिटेन किया है. इससे पहले आईपीएल 2023 में सीजन ऋषभ पंत नहीं खेल पाए थे. बहरहाल, आईपीएल के आगामी सीजन में ऋषभ पंत खेलेंगे या नहीं, यह फिलहाल साफ नहीं है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ऋषभ पंत जल्द मैदान पर नजर आ सकते हैं.
MS Dhoni & Rishabh Pant in a function at Mumbai. pic.twitter.com/S6HPLgPpBj
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 9, 2023
ऐसा रहा है ऋषभ पंत का करियर
ऋषभ पंत के करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 33 टेस्ट मैचों के अलावा 30 वनडे और 66 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. इसके अलावा ऋषभ पंत आईपीएल में 98 मुकाबले खेल चुके हैं. ऋषभ पंत ने 33 टेस्ट मैचों में 43.67 की एवरेज से 2271 रन बनाए हैं. जबकि 30 वनडे मैचों में ऋषभ पंत ने 34.6 की एवरेज से 865 रन दर्ज हैं. वहीं, भारत के लिए 66 टी20 मैचों में ऋषभ पंत ने 34.61 की एवरेज से 987 रन बनाए हैं. टेस्ट मैचों में ऋषभ पंत ने 5 शतक बनाए हैं. इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में 1 बार शतक का आंकड़ा पार किया है.
ये भी पढ़ें-