(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MS Dhoni और ऋतुराज गायकवाड़ समेत CSK के खिलाड़ियों ने सेलीब्रेट किया 'बैट डॉक्टर' का बर्थडे
Chennai Super Kings: आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी ड्वेन कॉनवे का वीडियो खूब वायरल हुआ था. उस वीडियो में ड्वेन कॉनवे सरवनन को चेन्नई सुपर किंग्स का 'बैट डॉक्टर' कह रहे थे.
CSK Bat Doctor Birthday: चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी और ऋतुराज गायकवाड़ समेत बाकी खिलाड़ियों ने मशहूर 'बैट डॉक्टर' का बर्थडे सेलीब्रेट किया. दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के स्पोर्ट स्टाफ सरवनन को 'बैट डॉक्टर' के नाम से जाना जाता है. आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी ड्वेन कॉनवे का वीडियो खूब वायरल हुआ था. उस वीडियो में ड्वेन कॉनवे सरवनन को चेन्नई सुपर किंग्स का 'बैट डॉक्टर' कह रहे थे. वहीं, अब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों ने अपने 'बैट डॉक्टर' का बर्थडे धूमधाम से सेलीब्रेट किया.
चेन्नई सुपर किंग्स ने शेयर किया वीडियो
ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स 10 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी. इससे पहले इस टीम के खिलाड़ियों और स्पोर्ट स्टाफ ने धमाकेदार अंदाज में 'बैट डॉक्टर' का बर्थडे सेलीब्रेट किया. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो शेयर किया है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस को वीडियो काफी पसंद आ रहा है.
பிறந்தநாள் வாழ்த்துக்கள் சரவணா! 💛
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 7, 2024
Celebrations in the house for the Bat Doctor’s birthday! 🙌🥳#WhistlePodu #Yellove 🦁💛@BritishEmpireOf pic.twitter.com/Ox1U0X1Pl5
चेन्नई सुपर किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में कहां हैं?
वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के 11 मैचों में 12 प्वॉइंट्स हैं. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज है. अब इस टीम के 3 मुकाबले बचे हैं. इस टीम को शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के अलावा राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के खिलाफ खेलना है. इस वक्त कोलकाता नाइट राइडर्स 11 मैचों में 16 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है. हालांकि, इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के भी 10 मैचों में 16 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स टॉप पर है.
ये भी पढ़ें-