बचपन के कोच ने कहा, 2019 का वर्ल्ड कप खेलेंगे धोनी
कोलकाता: भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. जन्मदिन के इस मौके पर बचपन के कोच चंचल भट्टाचार्य ने कहा कि यह दिग्गज खिलाड़ी 2019 में होने वाले वर्ल्ड कप में खेलने की पूरी काबिलियत रखता है.
चंचल ने उनकी विंडीज के खिलाफ चौथे वनडे में खेली गई सबसे धीमी पारी के बारे में भी बात की. भारत ने गुरुवार देर रात खेले गए पांचवें वनडे में विंडीज को आठ विकेट से मात देते हुए पांच मैचों की सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमाया. इस सीरीज का पहला मैच बारिश के भेंट चढ़ गया था.
चौथे वनडे में भारत को हार मिली थी और इसी मैच में धौनी अपने करियर की सबसे धीमी पारी खेली थी. उन्होंने इस मैच में 114 गेंदों में महज 54 रन बनाए थे. इसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी और उनके वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर काफी चर्चा होने लगी थी.
चंचल से जब धोनी की उस धीमी पारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "हर दिन रविवार नहीं होता. वह उनके लिए खराब दिन नहीं था. हां वह उस मैच में अच्छे से नहीं खेले थे. वह कुछ छक्के नहीं मार पाए और भारत मैच हार गया. अगर वह मैच जीता ले जाते तो वह सर्वश्रेष्ठ फीनिशर माने जाते."
भारत को टी-20 वर्ल्ड कप, 50 ओवरों का वर्ल्ड कप, और टेस्ट में पहली बार नंबर-1 टीम बनाने वाले कप्तान के बारे में चंचल ने कहा कि जब सही समय होगा तब धोनी संन्यास का फैसला ले लेंगे.
उन्होंने कहा, "वह अभी भी सबसे फिट खिलाड़ी हैं. वह ऐसा खिलाड़ी है कि जब उसे लगेगा तो संन्यास ले लेगा. किसी को उसे कहने की जरुरत नहीं पड़ेगी, जैसा की उसने कप्तानी के समय किया था और इसी तरह अचानक से टेस्ट से संन्यास ले लिया था, यह कहते हुए कि उसमें अभी मजा नहीं आ रहा है."