MS Dhoni's Unique Autograph: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को फैंस दिनों खूब याद कर रहे हैं. टीम इंडिया की हर एक हार के बाद फैंस धोनी को याद करते हैं. धोनी भारतीय क्रिकेट के इतिहास में इकलौते ऐसे कप्तान थे, जिन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को तीन आईसीसी ट्रॉफी जितवाई थीं. धोनी ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहे दिया था. 


संन्यास के बाद धोनी किसी न किसी वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं. कभी उन्हें गोल्फ, तो कभी कुछ और खेल खेलते हुए देखा जाता है. अब उनकी सोशल मीडिया पर उनकी एक अनोखी वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियो में धोनी अपने एक चहाने वाले को ऑटोग्राफ देते हुए दिखाई दे रहे हैं. 


अनोखे अंदाज़ में फैन को दिया ऑटोग्राफ


वायरल हो रही इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी अपने एक फैन को अनोखे अंदाज़ में ऑटोग्राफ देते हुए दिखाई दे रहे हैं. धोनी अपने इस फैन को किसी कागज़, बैट या बॉल पर नहीं बल्कि उसकी टी-शर्ट पर आटोग्राफ दे रहे हैं, जो उसने पहनी हुई है. धोनी उसकी पीठ पर ऑटोग्राफ देते हुए दिखाई दे रहे हैं. थाला का यह अंदाज़ को लोगों को काफी अलग लगा. ऑटोग्राफ लेने वाला शख्स धोनी के आगे झुका खड़ा हुआ है. शायद ही आपने इससे पहले किसी को इस तरीके से ऑटोग्राफ देते हुए देखा होगा. 






 


आईपीएल 2023 में आएंगे नज़र


41 वर्षीय महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2023 में एक बार फिर खेलते हुए दिखाई दिए देंगे. उनके चहाने वाले उन्हें मैदान पर देखने के लिए बेताब दिखाई दे रहे हैं. 2022 के आईपीएल सीज़न में उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स काफी खराब हालत में दिखाई दी थी. टीम ने 14 में से सिर्फ 4 मैचों में जीत हासिल की थी. वहीं टीम को 10 मैच गंवाने पड़े थे.


 


 


ये भी पढ़ें...


Watch: दूसरा टेस्ट हार बौखलाई पाकिस्तान टीम, इस बल्लेबाज़ ने बेन स्टोक्स से नहीं मिलाया हाथ, वीडियो वायरल