शायद ही आपने धोनी को मैदान पर ऐसी 'गलती' करते देखा हो!
नई दिल्ली: वनडे सीरीज़ में आज पहली बार टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करना भी श्रीलंकाई टीम के लिए अच्छी खबर लेकर नहीं आया. थिरीमाने के अर्धशतक के बावजूद श्रीलंकाई टीम 50 ओवरों में महज़ 217 रन ही बना सकी, जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए विरोधी टीम के 5 विकेट चटकाए.
लेकिन यहां बात श्रीलंका की नहीं टीम इंडिया के ऐसे स्टार की है जो मैदान पर मिट्टी भी छू ले तो सोना बन जाए. जी हां टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर एमएस धोनी ने आज मैदान पर ऐसी चूक कर दी जिसकी उम्मीद शायद ही कोई क्रिकेटप्रेमी कर सकता है.
दुनिया के सबसे फुर्तिले और सबसे अनुभवी विकेटकीपर धोनी ने आज श्रीलंकाई पारी के 25वें ओवर में स्पिनर अक्षर पटेल ने दिनेश चांदीमल को गेंद कराई. जिसे चांदीमल ने लेग साइड पर खड़े केएल राहुल की ओर मारा और रन लेने के लिए दौड़े. लेकिन आधी क्रीज़ पर पहुंचने के बाद चांदीमल वापस क्रीज़ के अंदर पहुंचने के लिए लौटे. केएल राहुल ने तेज़ रफ्तार पील्डिंग का नमूना पेश करते हुए गेंद सीधे धोनी के गलव्स में फेंकी. लेकिन फिर धोनी के हाथों से वो हुआ जो शायद ही कोई सोच सकता है, गेंद से गिल्लियां बिखेरने की कोशिश में धोनी स्टंप मिस कर गए और वो हुआ जो शायद ही पहले दिखा हो.
हालांकि इसके बाग चांदीमल इस जीवनदान का कोई खासा लाभ नहीं उठा सके और उसके बाद अगले ही ओवर में हार्दिक पांड्या की गेंद पर डीप स्कवेयर लेग पर बड़ा शॉट मारने की कोशिश में जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच आउट हो गए.
दिनेश चांदीमल ने 71 गेंदों पर 36 रन बनाए. इससे पहले चांदीमल, हार्दिक पांड्या की बाउंस गेंद को खेलते हुए अंगूठे में चोट लगा बैठे थे. जिसके बाद उन्हें मैदान पर असहज देखा जा रहा था.
टीम इंडिया इस मुकाबले अब तक मजबूत स्थिती में नज़र आ रही है, आज एक बार फिर जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 10 ओवरों में महज़ 27 रन खर्चते हुए 5 विकेट चटकाए. जबकि हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और केदार जाधव ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.