MS Dhoni's Playing Tennis: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा, जिसमें वह टेनिस कोर्ट में अपना जलवा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. धोनी इस वीडियो में जहां अपने शॉट्स से सभी फैंस का दिल जीत रहे वहीं उनकी फिटनेस ने भी सभी को प्रभावित किया. बता दें कि आईपीएल के 16वें सीजन के खत्म होने के बाद धोनी ने अपने घुटने का ऑपरेशन कराया था, जिसके बाद अब पूरी तरह से इससे रिकवर कर चुके हैं.


महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों में भी अक्सर अपना हाथ आजमाते हुए दिखाई देते हैं. इसमें गोल्फ और टेनिस खेलना वह काफी ज्यादा पसंद करते हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद धोनी अब सिर्फ आईपीएल में ही खेलते हुए नजर आते हैं. धोनी की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के महान कप्तानों में की जाती हैं.


टीम इंडिया ने धोनी की ही कप्तानी में आखिरी बार आईसीसी ट्रॉफी जीतने में सफलता हासिल की थी, जब भारत ने साल 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम किया था. 42 साल के धोनी अभी भी फैंस के दिलों में राज करते हैं और इसी कारण वह जहां भी पहुंचते हैं वहां फैंस का एक हुजूम देखने को मिलता है. हाल में ही धोनी अमेरिका में जब छुट्टियां मनाने के लिए गए थे तो वहां पर उन्होंने यूएस ओपन में कार्लोस अल्कराज के मैच का आनंद भी लिया था.










आईपीएल के अगले सीजन में धोनी के खेलने की उम्मीदें बरकरार


इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का साल 2024 में होने वाले सीजन का सभी फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस सीजन में धोनी के खेलने की पूरी संभावना है और इसकी सबसे बड़ी वजह उनकी बेहतरीन फिटनेस है. धोनी ने 16वें आईपीएल सीजन का खिताब जीतने के बाद कहा था कि यदि वह पूरी तरह से फिट रहे तो अगला सीजन भी खेल सकते हैं.


 


यह भी पढ़ें...


World Cup: सरहद पार से कुलदीप यादव की तारीफ में पढ़े गए कसीदे, पूर्व पाक कप्तान ने बताया वर्ल्ड कप का बेस्ट स्पिनर