नई दिल्ली: 12 मैचों में 8 जीत के साथ पुणे की टीम मुंबई के बाद प्लेऑफ्स में पहुंचने की प्रबल दावेदार नज़र आ रही है. स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली राइज़िंग पुणेसुपरजाएंट की टीम का अहम मुकाबला आज दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ है. मुकाबले से पहले पुणे के स्टार मनोज तिवारी ने बताया कि भले ही धोनी कप्तान ना हो लेकिन उनकी सलाह से टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है.
तिवारी ने कहा, ‘‘मेरे लिए कुछ कहने की कोई जरूरत नहीं है. हम सभी ने टीवी पर देखा है कि धोनी कैसे टीम और स्मिथ की मदद करते हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘माही भाई स्मिथ को बहुत अच्छी तरह मदद कर रहे हैं. वह विकेटकीपर के तौर पर खिलाडिय़ों का मार्गदर्शन करने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान पर हैं. उन्होंने सिर्फ स्मिथ की ही मदद नहीं की बल्कि अपने स्थान से अन्य खिलाडिय़ों की भी मदद की है. वह क्षेत्ररक्षकों को बेहतरीन ढंग से सजाता है. ’’
धोनी के इस कदम से गेंदबाज़ों को विकेट हासिल करने में मदद मिलती है.
आपको बता दें कि एमएस धोनी पिछले सीज़न राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट के साथ बतौर कप्तान के रूप में जुड़े थे. पिछले सीज़न पुणे का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था और वो अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर रही. जिसके बाद इस सीज़न की शुरूआत से पहले ही टीम मालिकों ने धोनी को कप्तानी से हटाकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ आईपीएल में पुणे की कमान सौंपी.
इस सीज़न पुणे की गाड़ी पटरी पर नज़र आ रही है और वो इस बार खिताब दावेदार भी नज़र आ रही है.