Indian Cricketers Celebrates Christmas: क्रिसमस के मौके पर पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का अलग अंदाज देखने को मिला. दरअसल माही सांता क्लॉज बन गए. अब सोशल मीडिया पर महेन्द्र सिंह धोनी का सांता क्लॉज अवतार चर्चा का विषय बना हुआ है. क्रिकेट फैंस को अपने चहेते क्रिकेटर का सांता क्लॉज अवतार खूब पंसद आ रहा है. इसके अलावा क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने चर्च में मोमबत्ती जलाई. सोशल मीडिया पर मास्टर ब्लास्टर ने वीडियो शेयर किया है.


माही, साक्षी और जीवा संग नजर आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति सेनन


सोशल मीडिया पर महेन्द्र सिंह धोनी की वाइफ साक्षी धोनी ने कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में माही सांता क्लॉज अवतार में दिख रहे हैं. साथ ही वाइफ साक्षी के अलावा बेटी जीवा और बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति सेनन नजर आ रही हैं. साथ ही इसके अलावा खास दोस्त दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय कप्तान का सांता क्लॉज अवतार खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.










सचिन तेंदुलकर ने वाइफ अंजली संग चर्च में जलाई मोमबत्ती 


वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने चर्च में मोमबत्ती जलाई. इस दौरान मास्टर ब्लास्टर अपनी वाइफ अंजली तेंदुलकर संग नजर आए. सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है.






पूर्व भारतीय दिग्गज इस 36 सेकेंड के वीडियो में प्रेयर के अलावा मोमबत्ती जलाते नजर आ रहे हैं. सचिन तेंदुलकर ने अपने पोस्ट के जरिए लोगों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं. बहरहाल सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.


ये भी पढ़ें-


कोहली-स्मिथ अपवाद नहीं! रिटायरमेंट से पहले बड़े-बड़े दिग्गजों की चमक हुई है फीकी, जानें आंकड़ों की जुबानी


IPL 2025 से पहले अर्जुन तेंदुलकर ने तूफानी प्रदर्शन से मचाया धमाल, इस बड़े टूर्नामेंट में हासिल किया खास मुकाम