नई दिल्ली/पुणे: अंबाती रायडू की शतकीय पारी की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम में बन गई है. लेकिन अंबाती रायडू की पारी के अलावा टीम के कप्तान एमएस धोनी मैदान और मैदान के बाहर टीम में इतना कूल माहौल बनाकर रखते हैं. जो कि टीम के पॉज़ीटिव इंटेंट का सबसे बड़ा कारण भी है.


ऐसी ही एक मजाकिया घटना बीते दिन हैदराबाद-चेन्नई मैच के दौरान मैदान पर देखने को मिली. कप्तान एमएस धोनी ने बिल्कुल शांत चल रहे मैच को अपनी शरारत से जोश में भर दिया.


हैदराबाद की पारी के सातवें ओवर में कप्तान धोनी भज्जी को गेंद सौंपी. ओवर की आखिरी गेंद पर शिखर धवन ने लेग साइड पर फ्लिक किया और रन लेने लगे. लेकिन आगे कोई भी फील्डर नहीं होने की वजह से धोनी खुद इस गेंद को कवर करने के लिए दौड़े. वहीं दूसरी तरफ से बाउंड्री से रविन्द्र जडेजा भी गेंद को कवर करने के लिए दौड़ने लगे. लेकिन धोनी ने चीते सी फुरती दिखाते हुए गेंद को उठा लिया. हालांकि तक बल्लेबाज़ रन पूरा कर चुके थे.


इसके बाद धोनी ने गेंद को गेंदबाज़ी या स्टम्पस की तरफ फेंकने की बजाए रविन्द्र जडेजा की ओर फेंकना की एक्टिंग की. धोनी के इस अंदाज़ से जडेजा बुरी तरह से डर गए. उन्हें लगा शायद धोनी उनकी तरफ गेंद फेंकने जा रहे हैं. लेकिन धोनी का ये मजाकिया अंदाज़ देख कॉमेंटेटर से लेकर मैदान पर मौजूद दर्शक तक सभी इसका लुत्फ उठाने लगे. इसके बाद खुद धोनी और जडेजा भी हंसते हुए अपनी-अपनी फील्डिंग पोज़ीशन पर लौट गए.


इसके बाद चेन्नई ने हैदराबाद को इस मुकाबले में 8 विकेट से हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. साथ ही बीती रात राजस्थान के हाथों मुंबई की हार के साथ वो प्लेऑफ में सीधे क्वालीफाइ भी कर गए.


देखें वीडियो: