बॉलीवुड के युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली है. 'धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' से अलग पहचान बनाने वाले सुशांत सिंह राजपूत के बिना अब इस फिल्म का सीक्वल नहीं बनेगा. धोनी के मैनेजर ने इस बारे में जानकारी दी है. सुशांत सिंह राजपूत ने टीम इंडिया के सबसे कामयाब कप्तान पर बनी फिल्म में अपनी एक्टिंग से एक अलग छाप छोड़ी थी. अब सुशांत के जाने के जाने के बाद ऐसा कोई नहीं है जो धोनी को वैसी ही एक्टिंग करने का भरोसा दिला सके.
धोनी के करीबी दोस्त और उनके मैनेजर अरुण पांडे ने कहा, ''सीक्वल की बात जेहन में थी और सोचा जा रहा था कि आने वाले वक्त में इस पर काम किया जाए. लेकिन आज जो हुआ है उसके बाद किसी भी बात का कोई मतलब ही नहीं रह जाता है.''
उन्होंने कहा, ''मैं शॉक रह गया हूं. मेरे पास कहने को शब्द नहीं बचे हैं. वह खुशमिजाज व्यक्ति था. मैंने कम से कम 100 दिन उसके साथ गुजारे हैं. हम काफी क्लोज दोस्त बन गए थे.'' अरुण ने कहा कि लोग जितना सुशांत के बारे में जानते हैं वो उससे भी कहीं ज्यादा दयालु व्यक्ति थे.
कम सोते थे सुशांत
पांडे ने आगे कहा, ''सुशांत के अंदर एक बच्चा हमेशा रहता था. हम सेट पर खूब मस्ती करते थे. वह बहुत मेहनती भी था. उसने इस बात पर पूरा काम किया कि वह इस फिल्म का पूरी तरह से हिस्सा बने. उसके क्रिकेट के शॉट बेहतरीन थे. सभी को वो वीडियो याद है जिसमें उसने धोनी के जैसा हैलीकॉप्टर शॉट लगाया.''
सुशांत को हमेशा ही क्रिकेट खेलना पसंद था. कॉय पो छे में भी उन्होंने क्रिकेटर का किरदार निभाया और इसी वजह से उन्हें धोनी की फिल्म में मुख्य किरदार मिला. फिल्म के बाद भी पांडे सुशांत के साथ संपर्क में रहे.
पांडे ने बताया कि ''सुशांत कम सोते थे. वह चार या पांच घंटे ही सोया करते थे. मैं उन्हें बोलता था कि ज्यादा सोना चाहिए. कभी पता ही नहीं चला कि वो किस दौर से गुजर रहा है.''
सुशांत सिंह राजपूत ने बेशक कई और फिल्में की हों, लेकिन उन्हें क्रिकेट के साथ जुड़े इस कनेक्शन के लिए हमेशा याद किया जाएगा.
'धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' में सुशांत के काम से खुश थे माही, कहा था इसने मेरे जैसा हैलीकॉप्टर शॉट लगाया है