भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच कल रांची में खेला जाना है. टीम इंडिया सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है तो वहीं दक्षिण अफ्रीका टीम की ये पूरी कोशिश होगी की वो ये आखिरी मैच जीतकर अपनी लाज बचा ले. इस दौरान पहले जहां ये कहा जा रहा था कि धोनी के होमग्राउंड पर ये मैच हो रहा है ऐसे में धोनी ये मैच देखने आएंगे या नहीं. इस बात की पुष्टि नहीं थी.
लेकिन अब ये कहा जा रहा है कि धोनी इस मैच को देखने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने धोनी को ये मैच देखने के लिए आमंत्रण भेजा है. धोनी की फैन फॉलोविंग को देखते हुए ये कहा जा रहा है कि इस दौरान स्टेडियम में मैच देखने कई सारे फैंस आ सकते हैं.
धोनी के बचपन के कोच केशव बेनर्जी ने कहा कि धोनी कल रांची में होंगे और वो मैच भी जरूर देखने आएंगे. मैं भी इस दौरान तीसरे टेस्ट में रहूंगा.
हालांकि एसोसिएशन अभी भी इस चीज पर मुहर नहीं लगा रहा है कि धोनी कब मैच देखने आएंगे. लेकिन इतना जरूर कहा जा रहा है कि धोनी पक्का आएंगे. पिछली बार भी भारत- ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के दौरान धोनी फाइनल दिन के दिन मौजूद थे.
IND vs SA 3rd Test: रांची में मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहेंगे धोनी, JSCA ने की पुष्टि
ABP News Bureau
Updated at:
18 Oct 2019 01:02 PM (IST)
धोनी के बचपन के कोच केशव बेनर्जी ने कहा कि धोनी कल रांची में होंगे और वो मैच भी जरूर देखने आएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -