नई दिल्ली: तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. बारिश से बाधित इस मैच में डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक भारत को विजेता घोषित किया गया.
रांची में खेले गए इस मैच के बाद कप्तान विराट कोहली महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा के साथ मस्ती करते हुए नजर आए. कोहली ने जीवा के साथ एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “जीवा के साथ मेरा रीयूनियन, इतनी मासूमियत के आस पास रहना किसी दुआ से कम नहीं है.
जीवा इस वीडियो में कोहली के साथ अपने पेट्स के बारे में बातें करती नजर आ रही है. दरअसल, धोनी ने रांची स्थित अपने फॉर्म हाउस पर टीम के खिलाड़ियों को डिनर पार्टी पर बुलाया और उसी दौरान कोहली जीवा से मिले.
क्रिकेट के मैदान पर एंग्री यंग मैन कहे जाने वाले कोहली को बच्चों से काफी लगाव है. इससे पहले भी आईपीएल के दौरान वे हरभजन सिंह की बेटी हिनाया के साथ मस्ती करते हुए नजर आए थे. इसके अलावा वे जब भी अपने घर जाते है तो अपने भतीजे के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.